SSC GD Exam Guidelines: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी 2025 को संपूर्ण देश भर में कर्मचारी चयन आयोग एसएससी की ओर से करवाया जा रहा है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पहले से ही विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दिए गए हैं। यदि किसी परीक्षार्थी ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं तो वह अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करकेप्रिंट आउट निकलवा सकते हैं। याद रखें परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा इसके अलावा परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण गाइडलाइन भी जारी की गई है जिसे भी देखना बहुत जरूरी है।
परीक्षार्थी गाइडलाइन पर नजर डालें
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में किसी भी प्रकार की देरी नहीं करनी है। यानी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटे पहले पहुंच जाना चाहिए। इसके अलावा परीक्षार्थी जो परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वह अपने पास एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी अपने पास में रखें।
एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी के साथ वैलिड आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट आदि भी एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर लेकर जाएं। इसके अलावा परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के पास एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी होना बहुत जरूरी है।
इन चीजों को परीक्षा केंद्र पर ले जाने से बचें
उम्मीदवार जब भी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे उसे दौरान परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्लाइड नियम, लॉग टेबल, प्रिंटेड या लिखित सामग्री, कागज के टुकड़े, पेजर या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को साथ में लेकर ना जाएं, क्योंकि इन सब की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके अलावा परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपने साथ रफ पेपर, पेन, पेंसिल या नोटपैड परीक्षा सेंटर में ना लेकर आए। और जब भी परीक्षा संपन्न हो तुरंत बाद परीक्षा हॉल से बाहर निकल जाए।
इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए अपने एडमिट कार्ड पर दी गई गाइडलाइन को जरूर पढ़ें उसके बाद ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।