UKPSC Calendar: उत्तराखंड लोक सेवा आयोगने जारी किया 20 भर्ती परीक्षाओं का संशोधित एक्जाम कैलेंडर, देखें डिटेल 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 20 भर्ती परीक्षाओं के संबंध में नया संशोधित एग्जाम कैलेंडर जारी किया गया है। कैलेंडर 10 जनवरी को जारी किया गया है जिसकी डिटेल इस लेख में देख सकते हैं। 

UKPSC Calendar

By Ashu Choudhary

Published on:

10:58 AM
Follow Us

UKPSC Calendar 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ओर से हाल ही में जारी किए गए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार10 जनवरी को 20 भर्ती परीक्षाओं के संबंध में नए संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से जारी की गई संशोधित विज्ञपती के अनुसार यह जानकारी दी गई है कि वर्तमान समय में बोर्ड परीक्षाओं तथा राज्य सरकार की ओर से जारी की गई सार्वजनिक अवकाश सूची को मध्य नजर रखते हुए आयोग की ओर से परीक्षा की तिथियां में बदलाव किया है। जिसके अनुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या राइंका/राबाइंका सीमित विभागीय परीक्षा-2024 अग्रिम आदेश तक स्थगित की गई है। 

आयोग की ओर से जारी किए गए संशोधित परीक्षा कैलेंडर को विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं।

विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की संशोधित परीक्षा तिथि टेबल 

परीक्षा का नामविभागपरीक्षा का प्रकारतिथि
उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अधिसूचना), गोल्मनायक पुरुष (पीएसी/आईआरबी)पुलिस विभाग/गृह विभागमुख्य परीक्षा12 जनवरी 2024
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024अग्निशमन विभागमुख्य परीक्षा9 फरवरी 2024
कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा-2024प्राविधिक शिक्षा विभागमुख्य परीक्षा18-19 जनवरी 2024
समीक्षा अधिकारी (लेखा) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) परीक्षा-2024उत्तराखंड सचिवालय एवं लोक सेवा आयोगप्रारंभिक परीक्षा29 जनवरी 2024
सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024कार्मिक विभागमुख्य परीक्षा2-5 फरवरी 2024
प्रवक्ता परीक्षा-2024 (सिविल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग)प्राविधिक शिक्षा विभागमुख्य परीक्षा22 मार्च 2024
प्रवक्ता परीक्षा-2024 (सामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेजी)प्राविधिक शिक्षा विभागमुख्य परीक्षा23 मार्च 2024
प्रधानाचार्य परीक्षा-2024प्राविधिक शिक्षा विभागमुख्य परीक्षा30 मार्च 2024
प्रवक्ता परीक्षा-2024 (मैकेनिकल/एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग)प्राविधिक शिक्षा विभागमुख्य परीक्षा17 अप्रैल 2024
राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता परीक्षा-2024माध्यमिक शिक्षा विभागस्क्रीनिंग परीक्षा27 अप्रैल 2024
समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2024राज्य निर्वाचन आयोगप्रारंभिक परीक्षा4 मई 2024
सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024कार्मिक विभागप्रारंभिक परीक्षा11 मई 2024
सहायक वन संरक्षक, वन क्षेत्राधिकारी एवं लैंगिक अधिकारी परीक्षा-2025वन विभागप्रारंभिक परीक्षा18 मई 2025
प्रवक्ता परीक्षा-2024 (केमिकल/इन्स्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग)प्राविधिक शिक्षा विभागमुख्य परीक्षा30 मई 2024
सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2025कार्मिक विभागप्रारंभिक परीक्षा29 जून 2025
प्रवक्ता परीक्षा-2024 (अंग्रेजी/रसायन विज्ञान/सहायक शोध अधिकारी (लोनिवि))प्राविधिक शिक्षा विभागमुख्य परीक्षा12 जुलाई 2024
प्रवक्ता परीक्षा-2024 (भौतिक/गणित)प्राविधिक शिक्षा विभागमुख्य परीक्षा13 जुलाई 2024
समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2024महाधिवक्ता कार्यालय उत्तराखंड नैनीतालप्रारंभिक परीक्षा27 जुलाई 2024

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment