UPSC New Update Rules: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से उम्मीदवारों के लिए हाल ही में महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिस के तहत सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के आवेदन पत्रों में OTR प्रोफाइल को अपडेट करने को लेकर जानकारी दी गई है।
नोटिस में यह जानकारी दी गई है कि जिन उम्मीदवारों ने सिविल सेवा परीक्षा और आईएफएस परीक्षा के लिए आवेदन फार्म जमा करने के लिए OTR प्रोफाइल में रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट किया है। ऐसे उम्मीदवारों कोइसमें संशोधन करने के लिए 12 फरवरी से लेकर 18 फरवरी 2025 तक समय दिया जा रहा है। इसके अलावा वही यह भी कहा गया है कि इन दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 तक निर्धारित की गई है।
जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी गई है कि अगर उम्मीदवार अपने ओटीआर प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन में किसी भी प्रकार का बदलाव करना चाहते हैं तो उसे ओटीआर प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन के बाद सिर्फ एक बार ही ऐसा करने के लिए अनुमति मिलेगी। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि अगर उम्मीदवार पंजीकरण के बाद इस परीक्षा में पहली बार आवेदन करते हैं तो OTR प्रोफाइल में संशोधन की आखिरी तिथि 18 फरवरी तक रहेगी।
किस-किस में कर सकते हैं संशोधन
यदि आप प्रोफाइल में बदलाव करना चाहते हैं तो इसमें आप मुख्य रूप से नाम/परिवर्तित नाम, डेटऑफ बर्थ, जेंडर, माता-पिता अभिभावक का नाम, अल्पसंख्यक दर्जा,कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा रोल नंबर में बदलाव कर सकते हैं।
बदलाव करने के लिए सिर्फ 1 बार ही मिलेगा मौका
जानकारी के मुताबिकबता दें कि OTR प्रोफाइल में अगरआप रजिस्ट्रेशन फॉर्म के बाद बदलाव करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक बार ही मौका मिलेगा। इसके अलावा आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि किसी भी स्थिति में उन्हें अपना ईमेल आईडी बदलने की भी अनुमति बिल्कुल भी नहीं मिलेगी।
979 पदों के लिए निकली है वैकेंसी
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा के लिए 979 पदों के लिए भर्तियां निकली है। जिसमें मुख्य रूप से 38 पद बेंचमार्क विकलांगता कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं वहीं यही बताया जा रहा है कि पिछले 4 साल में सबसे कम वैकेंसी इसबार निकली है।