सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सबूत नहीं

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। CBI ने चार साल की लंबी जांच के बाद मुंबई कोर्ट में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है।

By Prithavi Raj

Published on:

11:14 AM

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर चार साल से चल रही जांच अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मुंबई की अदालत में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। इस रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, जिससे यह साबित हो कि उन्होंने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया था।

चार साल की लंबी जांच के बाद CBI का फैसला

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। इस घटना के बाद देशभर में गहरा शोक और आक्रोश देखने को मिला था। उनके परिवार, खासतौर पर पिता के. के. सिंह ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। परिवार का दावा था कि सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया गया और उनके पैसे का गलत इस्तेमाल किया गया। इसके बाद मामला सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पास गया।

अब लगभग चार साल की जांच के बाद, CBI ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सुशांत की मौत आत्महत्या थी और इसमें किसी तरह की साजिश के कोई सबूत नहीं मिले हैं। इसके साथ ही इस केस को बंद करने की सिफारिश की गई है।

एम्स की रिपोर्ट में भी आत्महत्या की पुष्टि

इस जांच में एम्स (AIIMS) की फॉरेंसिक टीम से भी राय ली गई थी। एम्स के फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने स्पष्ट रूप से कहा कि सुशांत की मौत में किसी भी तरह के फाउल प्ले (षड्यंत्र) के सबूत नहीं मिले। पोस्टमार्टम और दूसरी मेडिकल रिपोर्ट्स की गहन जांच के बाद एम्स ने यह निष्कर्ष निकाला कि यह आत्महत्या का मामला है।

अमेरिका भेजे गए सोशल मीडिया चैट्स

CBI ने इस मामले में सुशांत और रिया चक्रवर्ती के सोशल मीडिया चैट्स की भी गहराई से जांच की थी। यह जांच Mutual Legal Assistance Treaty (MLAT) के तहत अमेरिका भेजी गई थी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई छेड़छाड़ या साजिश तो नहीं हुई। जांच में यह साबित हुआ कि किसी भी संदेश को एडिट या मैनिपुलेट नहीं किया गया और किसी तरह की संदिग्ध बातचीत सामने नहीं आई।

क्या अब सुशांत का परिवार कोर्ट में अपील करेगा?

CBI की क्लोजर रिपोर्ट के बाद अब सुशांत के परिवार के पास कोर्ट में प्रोटेस्ट पेटिशन दाखिल करने का विकल्प है। यदि परिवार इस फैसले से संतुष्ट नहीं होता है, तो वे अदालत में अपील कर सकते हैं। अब तक सुशांत के परिवार की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment