दिल्ली-एनसीआर सहित बिहार और पश्चिम बंगाल में भूकंप से हिली धरती, नेपाल में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया

दिल्ली-एनसीआर के सहित बिहार और पश्चिम बंगाल और नेपाल में आज सुबह मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप

By Prithavi Raj

Updated on:

9:16 AM
Follow Us

देश के कई राज्यों में मंगलवार की सुबह यानी 7 जनवरी 2025 को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह झटका देश की राजधानी नई दिल्ली वह एनसीआर में आने वाले इलाकों और यूपी, बिहार तक महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के आंकड़ों के अनुसार इस भूकंप के तीव्रता 7.1 की थी, जिसका मुख्य केंद्र नेपाल में था।

रिपोर्ट्स के अनुसार बता दें कि यह बंक भूकंप पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी में 7 जनवरी 2025 को सुबह 6:37 पर आया था। इस भूकंप के झटके करीबन 15 सेकंड तक महसूस किए गए थे। इसके अलावा वही यह झटके जलपाईगुड़ी में सुबह 6:35 बजे और उसके कुछ समय बाद कूच बिहार में भी झटके महसूस किए गए। इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे वह दिल्ली NCR रोड अप में भी भूकंप के झटके सुबह-सुबह महसूस किए गए हैं। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की जान माल नुकसान होने की खबर नहीं मिली है।

भूकंप का मुख्य केंद्र नेपाल में मापा गया 

नेपाल सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप की पुष्टि की जा चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक बताने कीआज सुबह नेपाल में जो भूकंप महसूस किया गया था उसका केंद्र नेपाल चीन सीमा तिब्बत के डिंगे कांती में दर्ज किया गया है। सरकारी भू वैज्ञानिक विभाग के अनुसारउसे इलाके में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 मापी गई है है।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment