नई PAN 2.0 के लिए घर बैठे करें आवेदन, तुरंत आ जाएगा ईमेल पर, जाने कैसे?

अगर आपने भी नए पैन कार्ड की खबर सुनी ही होगी कि पैन कार्ड अपडेट हो रहा है और अब नया PAN 2.0 आने वाला है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ...

New Pan 2.0

By Team Janata Times 24

Published on:

3:16 PM
Follow Us

अगर आपने भी नए पैन कार्ड की खबर सुनी ही होगी कि पैन कार्ड अपडेट हो रहा है और अब नया PAN 2.0 आने वाला है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पैन कार्ड को अपडेट करना शुरू भी कर दिया है और अपडेट हो जाने के बाद आपके पैन कार्ड पर क्यूआर कोड लगेगा।

आयकर विभाग ने पैन कार्ड को बेहतर और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए PAN 2.0 में अपग्रेड कर रहा है। जिन लोगों ने पहले ही पैन कार्ड बना लिए हैं उन लोगोंके लिए गुड न्यूज़ है कि वह फ्री में अपने पुराने पैन कार्ड को अपडेट कर सकते हैं। अपडेट हो जाने के बाद क्यूआर कोड वाला पैन कार्ड आपकी ईमेल आईडी पर सेंड कर दिया जाएगा। चलिए आज के आर्टिकल में जानते हैं कि इस पैन 2.0 के लिए कैसे आवेदन करना है और अपडेट होने के बाद पुराने पैन कार्ड का क्या होगा।

इस तरह पैन कार्ड को करें अपग्रेड

अपने पैन कार्ड को अपडेट करने के लिए पहले तो यह चेक करना है कि आपका पैन कार्ड कहां से बना है। सभी लोगों के पैन कार्ड ऑनलाइन NSDL या UTIITSL के जरिए बनते हैं। आपको अपने पैन कार्ड की वेबसाइट पर इसकी इनफॉरमेशन मिल जाएगी।

NSDL के जरिए अपग्रेड करें

इसके लिए आपको पहले एनएसडीएल का ऑनलाइन पोर्टल ओपन कर लेना है।

पोर्टल के ओपन हो जाने के बाद आपको इंडिविजुअल ऑप्शन सेलेक्ट करके अपना पैन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और आधार की डिटेल डालकर एंटर करना है।

अब नए पेज पर आपकी डिटेल्स ओपन होगी उनका चेक करने के बाद सेंड ओटीपी को सेलेक्ट करना है जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे 10 मिनट के भीतर वेरीफाई करना है।

पैन कार्ड जारी होने की 30 दिनों की भीतर आपको तीन फ्री मौके मिलेंगे उसके बाद आपको जीएसटी मिलकर 8.26 रुपए देने होंगे।

पेमेंट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 30 मिनट के अंदर-अंदर आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर पैन कार्ड सेंड हो जाएगा।

Direct Link For NSDL

UTIITSL के जरिए अपग्रेड करें

इसके लिए आपको UTIITSL पोर्टल को विजिट करना है और इसकी डायरेक्ट लिंक आपको नीचे भी मिलेगी।

इसके बाद आपको अपना पैन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद सबमिट करना है।

अगर आपके पुराने पैन कार्ड के साथ ईमेल आईडी नहीं जुड़ी हुई है तो आपको अपना पैन कार्ड प्रोजेक्ट के आधिकारिक तौर पर लांच होने के बाद ही अपडेट करना है।

इसके बाद आपको 8.26 का पेमेंट करके सबमिटकरना है और सबमिट करने के कुछ टाइम बाद आपकी ईमेल आईडी पर नए पैन कार्ड का पीडीएफ आ जाएगा। 

Direct Link for UTIITSL

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment