दिल्ली में होने वाली BJP विधायक दल की बैठक टली, 20 फरवरी को हो सकता है शपथ ग्रहण

ताजा खबरों के मुताबिक आने वाली 20 फरवरी को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।

By Prithavi Raj

Published on:

7:35 AM
Follow Us

दिल्ली मेंनए सीएम को लेकर सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के अनुसार 17 फरवरी को होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक का दिन बदल दिया है। अब यह बैठक 19 फरवरी को होगी। इस बैठक के दौरान विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जिसके बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि 20 फरवरी को रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस भव्य समारोह में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ-साथ एनडीए के कई दिग्गज नेता भी शामिल हो सकते हैं।

विधायक दल की बैठक में होगा बड़ा फैसला

नई सरकार के गठन के लिए भाजपा हाई कमांड पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। 19 फरवरी को होने वाली विधायक दल की बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस बैठक में दिल्ली के सभी भाजपा विधायक और सातों सांसद मौजूद रहेंगे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पद के लिए नाम तय किया जाएगा और फिर पार्टी के वरिष्ठ नेता उपराज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

दिल्ली के सियासी गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि भाजपा ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी चेहरे का ऐलान नहीं किया था। लेकिन अब जब भाजपा को जनता ने दिल्ली की सत्ता सौंप दी है, तो पार्टी को अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा करनी होगी।

कौन बनेगा मुख्यमंत्री?

चुनाव का रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। भाजपा के संभावित उम्मीदवारों में विजेंद्र गुप्ता, प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, पवन शर्मा और अजय महावर जैसे नाम सामने आ रहे हैं। पार्टी हाई कमांड इस पर अंतिम फैसला लेने में पूरी सतर्कता बरत रहा है।

सूत्रों का कहना है कि भाजपा दिल्ली में ऐसा मुख्यमंत्री नियुक्त करना चाहती है, जो न केवल पार्टी के भीतर समन्वय बनाए रखे, बल्कि जनता की उम्मीदों पर भी खरा उतरे। पिछले 10 वर्षों के बाद दिल्ली में भाजपा को सत्ता हासिल हुई है, ऐसे में पार्टी की जिम्मेदारी पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment