Rajasthan Panchayat Elections: राजस्थान में पंचायत चुनाव की तैयारियां हुई शुरू, लगभग 6759 पंचायतों का होगा चुनाव

Rajasthan Panchayat Elections: राजस्थान में पंचायत चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। राज्य में लगभग 40% पंचायतों का कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो रहा है जबकि शेष पंचायतों ...

Rajasthan Panchayat Elections

By Team Janata Times 24

Published on:

11:58 AM
Follow Us

Rajasthan Panchayat Elections: राजस्थान में पंचायत चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। राज्य में लगभग 40% पंचायतों का कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो रहा है जबकि शेष पंचायतों का कार्यकाल सितंबर-अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने जनवरी में चुनाव करवाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए हर पंचायत में मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए प्रगणक नियुक्त करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही पंचायतों में प्रशासक नियुक्त करने की भी तैयारियां चल रही हैं।

राजस्थान में कुल 11000 से अधिक ग्राम पंचायतें हैं जिनमें से 6759 पंचायतों का कार्यकाल जनवरी 2024 में समाप्त हो रहा है। इन पंचायतों में विकास कार्यों की जिम्मेदारी ग्राम सचिवों को सौंपी जाने की संभावना है। इसके अलावा निकायों की तर्ज पर पंचायतों के वार्डों के परिसीमन पर भी विचार किया जा रहा है। इस बीच सरपंच संघ ने वन स्टेट वन इलेक्शन को सपोर्ट करते हुए पंचायतों में प्रशासक लगाने की बजाय कार्यकाल बढ़ाने की मांग की है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तैयारी में तेजी दिखाते हुए मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए तीन से चार वार्डों पर एक प्रगणक नियुक्त करने का निर्णय लिया है। प्रत्येक प्रगणक के अंतर्गत 1100 से अधिक मतदाता नहीं होंगे। बूथ लेवल ऑफिसर्स को प्रगणक नियुक्त करने की जिम्मेदारी दी गई है। इससे चुनाव को सुचारू रूप से पूरा करने में मदद मिलेगी।

पंचायतों में प्रशासक नियुक्त किए जाने पर सरपंच और वार्ड पंचों के सभी अधिकार प्रशासकों को सौंप दिए जाएंगे। विकास कार्यों की स्वीकृति अब प्रशासकों के हाथ में होगी जिससे स्थानीय स्तर पर सरपंचों की भूमिका समाप्त हो जाएगी। यह स्थिति सरपंच संघ को स्वीकार नहीं है और उन्होंने पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर सरकार को ज्ञापन सौंपा है। हालांकि सरकार ने इस पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है।

Panchayat Elections Notice
Panchayat Elections Notice

वन स्टेट वन इलेक्शन को लेकर सरकार में उच्च स्तरीय मंथन जारी है। बजट सत्र में इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए एक विधेयक लाए जाने की संभावना है। इसके लिए मंत्री स्तर की समिति गठित करने की तैयारी की जा रही है। राज्य के पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने भी मुख्य सचिव से मुलाकात कर पंचायत चुनावों के संबंध में अपनी बात रखी है। अंतिम निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा।

जनवरी 2024 में पंचायत चुनाव के दौरान 6759 पंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति और मतदाता सूची अपडेट करने का काम तेजी से किया जा रहा है। आने वाले चुनाव को सही तरीके से पूरा करने बनने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

पंचायती राज आम चुनाव करवाने को लेकर प्रगणक नियुक्त करने का आदेश

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment