Rajasthan News: बीकानेर की बेटी एंजिला स्वामी ने रचा इतिहास, बनीं मिसेज यूनिवर्स 2025

बीकानेर की बेटी एंजिला स्वामी ने मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतकर न केवल अपने शहर, बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है।

By Prithavi Raj

Updated on:

6:42 PM

बीकानेर: बीकानेर की बेटी एंजिला स्वामी ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के दम पर मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतकर न केवल अपने शहर, बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता थाईलैंड के पटाया शहर में 24 से 28 फरवरी 2025 के बीच आयोजित हुई थी, जहां दुनिया भर से आईं श्रेष्ठ महिलाओं ने इसमें भाग लिया। लेकिन एंजिला ने अपनी काबिलियत से सभी को पीछे छोड़ते हुए मिसेज यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया।

यह पहला मौका नहीं है जब एंजिला ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया हो। इससे पहले भी वे मिसेज इंडिया ऑरा ग्लोबल 2024 का खिताब जीतकर देशभर में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपनी जीत को वैश्विक स्तर पर साबित कर दिया। उनके इस मुकाम तक पहुंचने से न केवल बीकानेर, बल्कि पूरे देश में जश्न का माहौल है।

एंजिला स्वामी अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने परिवार को देती हैं। उनके पति हेमंत स्वामी, जो वर्तमान में एनटीपीसी नागपुर में वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं, ने हर कदम पर उनका समर्थन किया। इसके अलावा, उनके पिता सत्यनारायण स्वामी और ससुर सूर्यनारायण स्वामी ने भी उन्हें लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। परिवार के सहयोग और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment