RPF SI Score Card 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से रेलवे आरपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन सफलता पूर्ण कार्रवाई जाने के बाद इस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा के सफलता पूर्ण परिणाम जारी करने के बाद अब इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के स्कोर कार्ड भी जारी होने वाले हैं। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा का स्कोर कार्ड आज जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
रेलवे आरपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती में कितने अभ्यर्थी हुए पास
रेलवे आरपीएफ एसआई सीबीटी परीक्षा में कुल 4,527 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। अब इन्हें अगले चरण यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (PMT) के लिए बुलाया जाएगा। PET/PMT का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 452 पदों के लिए जारी किया गया था जिसके लिए देशभर के 15 लाख 38 हजार छात्र छात्राओं ने आवेदन फार्म जमा किया था।
RPF SI स्कोर कार्ड ऐसे करें चेक
अगर आपने RPF सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा दी है और अपना स्कोर कार्ड चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:-
- सबसे पहले आपको रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर “RPF SI Score Card 2025” स्कोर कार्ड लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।
- लोगिन करने के बाद आपकास्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अब आप स्कोर कार्ड को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं इसके अलावा भविष्य में सुरक्षित रखने के लिए प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
शारीरिक परीक्षा में क्या होगा
अब अगले चरण में उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (PMT) होगी। इस परीक्षा में पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को अलग-अलग शारीरिक मानकों को पूरा करना होगा।
- पुरुष अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी। इसके अलावा, उन्हें 12 फीट लंबी छलांग और 3 फीट 9 इंच ऊंची छलांग लगानी होगी।
- महिला अभ्यर्थियों को 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होगी। साथ ही, उन्हें 9 फीट लंबी छलांग और 3 फीट ऊंची छलांग लगानी होगी।