जयपुर: चाकसू कस्बे में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब फागी रोड पीपली के गट्टे के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। तेज लपटों ने कुछ ही मिनटों में कार को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई।
हादसे की सूचना मिलते ही चाकसू पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत दमकल को बुलाया गया। नगर पालिका और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की दो दमकलों ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। कार का केवल ढांचा ही बचा, जो किसी कबाड़ से कम नहीं लग रहा था।
गंभीर रूप से झुलसा चालक, जयपुर रेफर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के दौरान कार में मौजूद चालक गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तुरंत चाकसू उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। हादसे के चलते हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हुआ।