Delhi Weather: रविवार को दिल्ली में हुई बारिश के चलते ठंड में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश मौसम ही मौसम को तय करने वाली है और अगर ज्यादा बारिश होगी तो प्रदूषण कम हो जाएगा।
रविवार शाम को दिल्ली में हुई हल्की बारिश और तेज हवाओं ने सर्दी का असर बढ़ा दिया। यह इस मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। सफदरजंग मौसम केंद्र के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि शनिवार के मुकाबले कम था। वहीं न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो नॉर्मल से दो डिग्री कम है। दिल्ली के आयानगर क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो राजधानी का सबसे ठंडा इलाका रहा। मौसम विभाग ने सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने का अनुमान जताया है।
एनसीआर में तेज हवाओं और बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड
गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में रविवार शाम तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश ने ठंड का एहसास और बढ़ा दिया। सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई जिससे लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। बारिश ने ठंड के प्रभाव को बढ़कर और गहरा कर दिया।
पॉल्यूशन का लेवल फिर से बढ़ा
बारिश के बावजूद दिल्ली की हवा दमघोंटू कैटिगरी में पहुंच गई है। रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 302 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। शनिवार को यह आंकड़ा 233 था यानी चौबीस घंटे में इसमें 69 अंकों की बढ़ोतरी हुई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली की हवा में पीएम 10 का स्तर 246 और पीएम 2.5 का स्तर 133 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। यह मानकों से ढाई गुना अधिक है।
मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश प्रदूषण के स्तर को कम कर सकती है। हालांकि, आगामी तीन-चार दिनों में हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है, जिससे प्रदूषक कणों का बिखराव धीमा होगा। इसके चलते हवा की गुणवत्ता खराब या बेहद खराब श्रेणी में बनी रह सकती है।