120W तक की चार्जिंग के साथ Redmi लेकर आया है दो नए स्मार्टफोन, जबरदस्त कैमरा और प्रोसेसर

रेडमी अपनी नई सीरीज K80 सीरीज की एंट्री मार्केट में करवा दी है। इस मोबाइल में आपको 16GB फ्रेम से लेकर 1TB का का स्टोरेज मिलने वाला है। इसमें 120W ...

Redmi K80 Series

By Team Janata Times 24

Published on:

11:10 AM
Follow Us

रेडमी अपनी नई सीरीज K80 सीरीज की एंट्री मार्केट में करवा दी है। इस मोबाइल में आपको 16GB फ्रेम से लेकर 1TB का का स्टोरेज मिलने वाला है। इसमें 120W का चार्जिंग सपोर्ट आएगा।

Xiaomi कम्पनी ने लेटेस्ट Redmi K80 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो वैरिएंट्स K80 और K80 Pro के साथ प्रो चैंपियन एडिशन लेकर आया है। इसमें आपको बेस और प्रो की डिज़ाइन बिलकुल एक जैसी मिलेगी वहीं प्रो चैंपियन एडिशन की डिजाइन अलग देखने को मिलेगी। इन मोबाइल की प्राइस रेंज ₹29000 से लेकर ₹69000 के बीच रहने वाली है।

रेडमी K80 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

रेडमी K80 में 6.67 इंच का 2K OLED डिस्प्ले दिया गया है जो 3200×1440 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 3200 निट्स है जिससे यह तेज रोशनी में भी बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देता है। फोन में 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक का UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और क्वालकॉम एआई इंजन से लैस है जो शानदार परफॉर्मेंस और तगड़ा गेमिंग एक्सपीरियंस देगा।

कैमरा सेटअप की बात करें तो रेडमी K80 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 6550mAh की है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन Xiaomi HyperOS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

रेडमी K80 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

रेडमी K80 प्रो में 6.67 इंच का TCL M9 OLED 2K डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले शाओमी की Qingshan Eye Care 2.0 टेक्नोलॉजी से लैस है जो आंखों की सुरक्षा के लिए बेहतरीन है। प्रो मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया गया है जो इसे अल्ट्रा-फास्ट परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो रेडमी K80 प्रो के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। प्रो मॉडल की बैटरी 6000mAh की है जो 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ आता है जो इसे पानी और धूल से बचाता है।

डिज़ाइन और कलर वेरिएंट

रेडमी K80 चार रंगों में इंडियन मार्केट मेंआएगा जिसमें स्नो रॉक व्हाइट, माउंटेन ग्रीन, मिस्ट्रीयस नाइट ब्लैक और ट्वाइलाइट मून ब्लू कलर शामिल रहेंगे। वहीं रेडमी K80 प्रो ट्वाइलाइट मून ब्लू को छोड़कर बाकी तीन रंगों में आता है। प्रीमियम डिजाइन वाला प्रो चैंपियन एडिशन ग्रीन और डार्क ग्रे रंग में मिलने वाला है।

कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स

दोनों स्मार्टफोन वाईफाई 7, एनएफसी, डुअल स्टेरियो स्पीकर और अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे आधुनिक फीचर्स से लैस हैं। साथ में ब्लूटूथ 5.0 रेडमी K80 में दिया गया है जबकि रेडमी K80 प्रो ब्लूटूथ 6.0 के साथ आता है।

इस दिन Redmi K80 सीरीज होगी भारत में लॉन्च

फिलहाल रेडमी K80 सीरीज को भारत में लॉन्च करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। हालांकि भारतीय यूजर्स इस सीरीज की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

रेडमी K80 सीरीज अपने दमदार फीचर्स, लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस के कारण मार्केट में में धमाल मचाने वाला है। इन स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स के बीच अच्छा तालमेल रखा गया है।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment