Realme लेकर आया है 7000mAH बैटरी वाला फोन, सिंगल चार्ज पर चलेगा 3 दिन

Realme Neo 7: इस 11 दिसंबर को रियलमी का सबसे पावरफुल बैटरी वाला मोबाइल Realme Neo 7 लॉन्च करने वाला है। इसमें 7000mAH की पावरफुल बैटरी के साथ-साथ मीडिया डाइमेंशन ...

realme neo 7

By Team Janata Times 24

Published on:

10:37 PM
Follow Us

Realme Neo 7: इस 11 दिसंबर को रियलमी का सबसे पावरफुल बैटरी वाला मोबाइल Realme Neo 7 लॉन्च करने वाला है। इसमें 7000mAH की पावरफुल बैटरी के साथ-साथ मीडिया डाइमेंशन 9300 प्लस चिपसेट का प्रोसेसर मिलने वाला है। 

रियलमी इस महीने की 11 तारीख को अपने घरेलू मार्केट यानी चीन में नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इस स्मार्टफोन का नाम Realme Neo 7 है जिसमें आपको पावरफुल बैटरी मिलने वाली है जिसे एक बार चार्ज करने पर 3 दिनों तक आराम से चला सकते हैं। जिसमें से आप 23 घंटे तक वीडियो, 22 घंटे तक मैप, 79 घंटे तक म्यूजिक और 14 घंटे तक लगातार वीडियो कॉलिंग के लिए काम में ले सकते हैं।

Realme Neo 7 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इस मोबाइल की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ चिपसेट लगाए जाने की उम्मीद है। यह मोबाइल Realme GT Neo 6 के सक्सेसर के तौर पर पेश होने वाला है।

अगर इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 8.5 म की पतली बॉडी और AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जाने वाला है। कंपनी यह दावा कर रही है कि इसमें आपको 2 मिलियन से ज्यादा का AnTuTu स्कोर मिलेगा और में धूल और पानी से बचने के लिए IP68 रेटेड बिल्ड भी देगा।

कंपनी ने इस बात की घोषणा करी है कि रियलमी नियो 7 में आपको 7000 mAH की पावरफुल बैटरी मिलेगी। जिसे एक बार चार्ज करने पर 3 दिन तक यूज कर सकते हैं। यह मोबाइल 80 वाट की चार्जिंग को सपोर्टकरेगा जो काम टाइम में मोबाइल को वापस फुल चार्जकर देगा। 

अपने घरेलू मार्केट चीन में 11 दिसंबर को 4:00 बजे और इंडिया के टाइम के हिसाब से 2:30 बजे लॉन्च होगा। लांच होने के बाद इसकी कीमत CNY 2499 जोकि भारतीय रुपए में 29100 रुपए के आसपास होती है।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment