आखिर क्यों ढककर रखते है बड़े लोग हमेशा Laptop Camera को? वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे

Cover Laptop Camera: कई बार आपने एक नोटिस की होगी कि बड़े-बड़े बिजनेसमैन अपने लैपटॉप के कैमरा को कवर करके रखते हैं या उस पर हाथ रखते हुए देखा होगा। ...

cover laptop camera

By Team Janata Times 24

Published on:

1:08 PM
Follow Us

Cover Laptop Camera: कई बार आपने एक नोटिस की होगी कि बड़े-बड़े बिजनेसमैन अपने लैपटॉप के कैमरा को कवर करके रखते हैं या उस पर हाथ रखते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपको इसके पीछे की असली वजह पता है चलो जानते हैं।

आपने बिजनेसमैन, टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट या यहां तक कि साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स को देखा होगा कि वे अपने लैपटॉप के कैमरा को ढककर रखते हैं। इसके पीछे का कारण ज्यादातर लोगों को मालूम नहीं होता है कर इसका फायदा काफी लोग उठा लेते है और उठा भी रहे है। ऐसे करने के पीछे एक खास वजह होती है जिससे वे खुद को और अपनी प्राइवेसी को हैकर से बचाकर रखते है।

कैसे होता है आपके वेबकैम का गलत इस्तेमाल?

आज के मॉडर्न और एडवांस टेक्नोलॉजी के टाइम में आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप पर लगे वेबकैम को हैक करना साइबर क्राइम करने वालों के लिए आसान हो गया है। वे किसी मैलवेयर एक तरह का वायरस या दूसरे तरीकों से आपके कैमरे को कंट्रोल कर सकते हैं।

कई बार ऐसा भी होता है कि आप अपने लैपटॉप पर काम कर रहे होते हैं और अचानक आपके कैमरा की लाइट जल उठती है। तभी आपको समझ लेना है कि आपका वेबकैम कोई और ही एक्सेस कर रहा है।

लैपटॉप का कैमरा ढकने के पीछे की वजह

कई बड़े बिजनेसमैन जैसे मार्क जुकरबर्ग या अन्य टेक लीडर्स को अपने लैपटॉप के कैमरे को कवर करते है। वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वे यह जानते हैं कि इस डिजिटल वर्ल्ड में कोई भी डिवाइस पूरी तरह से सेफ नहीं है।

किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे कोई मूवी डाउनलोडिंग, गैंबलिंग वेबसाइट का इस्तेमाल करते टाइम या अपने लैपटॉप में कोई सॉफ्टवेयर का क्रैक वर्जन डाउनलोड कर लेते हैं तो उनसे आपके लैपटॉप में वायरस आ जाता है जिसका इस्तेमाल करके हैकर आपके वेबकैम का एक्सेस ले लेते हैं। एक बार आपका वेबकैम एक्सेस हो जाता है तो वो जब चाहे इसका इस्तेमाल करके सामने हो रही चीजों को देख सकते हैं। इसी खास कारण से सभी लोग अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप काकैमरा ढककर रखने हैं और काम आने पर हीउसे यूज में लेते है।

आपके वेबकैम के जरिए हैकर्स आपकी पर्सनल तस्वीरें या वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसका उपयोग ब्लैकमेल या अन्य गलत कामों के लिए कर सकते हैं।

ऑफिस में या घर पर काम करते समय कैमरे के जरिए सेंसिटिव इनफार्मेशन का एक्सेस हो सकता है जिसे हैकर्स बेच सकते हैं या गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

कई बार साइबर अपराधी कैमरे का इस्तेमाल करके लोगों को ट्रैक करते हैं।

इससे खुद को कैसे बचाएं?

बाजार में क्या ऑनलाइन आपको कई सस्ते वेबकैम कवर जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप कैमरे को ढक सकते हैं। इससे जब कैमरे का इस्तेमाल करना हो तो ओपन कर ले नहीं तो बंद रखें।

अगर आपके पास वेबकैम कवर नहीं है तो ब्लैक टेप या स्टिकर भी इस काम में ले सकते है।

अपने लैपटॉप का ऑपरेटिंग सिस्टम और एंटीवायरस हमेशा अप-टू-डेट रखें। इससे हैकिंग का खतरा कम हो जाता है।

किसी भी ईमेल या वेबसाइट से अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अक्सर हैकिंग के लिए इन्हीं का इस्तेमाल किया जाता है।

हमारी सलाह: इसलिए अगली बार जब आप अपने लैपटॉप का इस्तेमाल करें तो यह चेक कर लेना है कि आपका कैमरा कवर हो।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment