RBI New Governor: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर का कार्यभार अभी 11 दिसंबर से संजय मल्होत्रा संभालने वाले हैं।
इस 11 दिसंबर से RBI के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा होंगे। वर्तमान समय में शक्तिकांत दास आरबीआई गवर्नर का पद संभाल रहे हैं। इनका कार्यकाल 10 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा और नए गवर्नर संजय मल्होत्रा कुर्सी पर बैठेंगे।
संजय मल्होत्रा कौन है?
आपका यह जानना जरूरी है कि अभी तक संजय मल्होत्रा डिपार्मेंट आफ फाइनेंशियल सर्विसेज के सचिव के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे और उन्हें 2022 में ही केंद्रीय सरकार की ओर से आरबीआई गवर्नर के तौर पर नामांकित कर दिया गया था। यह 1990 बैच केराजस्थान कैडर के वरिष्ठ अधिकारी है जो नवंबर 2020 में आरईसी के अध्यक्ष और एमडी बने थे। इसके अलावा ऊर्जा मंत्रालय में एडिशनल सचिव के तौर पर अपना कुछ समय दे चुके हैं।
वहीं वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। अगर उनके कार्यकाल की बात करें तो उन्होंने अपने जीवन के पूरे 6 साल आरबीआई गवर्नर के पद को दिए। उर्जित पटेल ने जब अचानक से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था तो उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई। अभी उनकी सेहत इनका बिल्कुल भी साथ नहीं दे रही है इसी के चलते ही अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था।