अब YouTube पर नहीं चलेंगे Clickbait Title और Thumbnail वाले वीडियो, कम्पनी ला रही नई गाइडलाइन

YouTube क्लिकबेट थंबनेल और टाइटल वाली वीडियो से भरा पड़ा है और ऐसे कंटेट कक्रिएटर ज्यादातर इंडिया में है। लेकिन यूट्यूब अब इन सब वीडियो को हटाने के लिए काम कर रहा है।

YouTube Clickbait Titles

By Team Janata Times 24

Published on:

11:27 PM
Follow Us

यूट्यूब इस टाइम पर एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा सोर्स है। इस पर आने वाले न्यूज़ वीडियो सही तो होते है लेकिन इनमें से ज्यादा मेजोरिटी वाली वीडियो मिसलीडिंग है। YouTube ने इन सब पर नकेल कसने का पूरा बंदोबस्त कर लिया है। दरअसल भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा वीडियो मिसालीडिंग टाइटल और थंबनेल के साथ डाले जाते हैं। अब कम्पनी पुरे प्लेटफार्म पर भरोसेमंद और रियल कंटेंट अपनी ऑडियंस को देना चाहता है। यह बात खास तौर पर न्यूज़ और करंट इवेंट्स के लिए हो रही है। यूट्यूब अब उन सभी वीडियो के लिए सख्ती बरतने वाला है जिनके थंबनेल और टाइटल में तो कुछ और लिखा है लेकिन वीडियो में कुछ और है।

Clickbait Thumbnail और Title का मकसद

देश के ज्यादातर यूट्यूब क्रिएटर ऑडियंस का ध्यान खींचने के लिए वीडियो का टाइटल और थंबनेल इस तरह बनाते हैं कि कोई भी यूजर उस पर क्लिक किए बिना नहीं रहता। चाहे उसे वीडियो में वह कंटेंट हो ही नहीं जो बाहर दिखाया जाता है। इसमें ज्यादातर लोग न्यूज़ और करंट इवेंट के मामले में गुमराह किए जाते हैं। जिससे यूट्यूब प्लेटफार्म से लोगों का भरोसा कम हो जाता है। 

कुछ ही महीनों में शुरू होगा

कंपनी अपने यूजर्स का भरोसा बनाए रखने के लिए सख्ती से काम करने वाली है। इन नियमों को यूट्यूब की तरफ से धीरे-धीरे लाया जाएगा। इससे इन सभी क्रिएटर को बिना कोई स्ट्राइक दिए नई पॉलिसी के अनुसार वीडियो को यूट्यूब से हटाने पर फोकस किया जाएगा।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment