Rajasthan Winter Holidays: राजस्थान के स्कूलों में 12 दिनों का शीतकालीन अवकाश, विभाग ने जारी किया नोटिस

Rajasthan Winter Holidays: इस बार राजस्थान की सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में शीतकालीन की छुट्टियां कुल मिलाकर 12 दिनों के लिए होगी। ये छुट्टियां 25 दिसंबर से शुरू हो जाएगी और 5 जनवरी को खत्म होगी।

By Prithavi Raj

Published on:

7:21 PM

राजस्थान में सभी स्कूलों के स्टूडेंट चाहे वह प्राइवेट हो या सरकारी, सभी सर्दियों की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बढ़ती सर्दी को देखते हुए प्रदेश के स्कूलों में 25 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच शीतकालीन अवकाश करने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में विभाग ने आधिकारिक नोटिस भी जारी किया है और शिवरा पंचांग में भी 25 दिसंबर यानी क्रिसमस से सर्दियों की छुट्टियां होना तय था।

सर्दी बढ़ने पर बढ़ सकती है छुट्टियां

हर साल की तरह ही शीतकालीन की छुट्टियां 25 दिसंबर से शुरू होती है और 5 दिसंबर तक की जाती है लेकिन यह छुट्टियां फिक्स नहीं रहती 5 जनवरी के बाद ठंड बढ़ने की वजह से नर्सरी से आठवीं तक के स्टूडेंट की छुट्टियों को बढ़ा दिया जाता है। पिछले साल जयपुर में ऐसा हुआ था जब 6 जनवरी से 13 जनवरी के बीच छुट्टियां बढ़ा दी गई थी।

Winter Holiday Official Notice
Winter Holiday Official Notice

5 जनवरी के बाद शिक्षा विभाग शीतकालीन छुट्टियों का अधिकार हर जिले के कलेक्टर को मिल जाता है जिसके बाद अपने जिले में सर्दी की कंडीशन को देखते हुए छुट्टियों को कम ज्यादा कर सकते हैं।

शिक्षा मंत्री का बयान खारिज

जैसा कि आप सब जानते हैं कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि ज्यादा ठंड पड़ने पर ही स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों का निर्णय होगा। लेकिन उनका बयान लागू नहीं होकर शिविरा पंचांग के हिसाब से ही शीतकालीन छुट्टियां लागू हुई। निदेशक सीताराम जाट ने बताया कि शिवरा पंचांग के हिसाब से ही पूरे साल छुट्टियों का निर्णय होता है। राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए शीतकालीन छुट्टियों के आदेश राजस्थान बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों पर लागू होंगे।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment