Business Idea: गांव में रहने वाले महिला या पुरुष इन बिजनेस को शुरू करके कमा सकते है मोटा पैसा

अगर हम गांव में रहकर ही अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करने का प्लान कर रहे हो तो उसके लिए जरूरी है कि आपके पास हाई डिमांड वाला सालों-साल चलने वाला बिजनेस आइडिया होना चाहिए। इसीलिए हम आपके लिए कुछ बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जो आप अपनी पसंद के हिसाब से अपने गांव में शुरू कर सकते हैं।

Business Idea: गांव में रहने वाले महिला या पुरुष इन बिजनेस को शुरू करके कमा सकते है मोटा पैसा

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

11:17 PM
Follow Us

Business Idea: कुछ लोग अपने गांव से दूर जाने की बजाय यहीं पर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। इसमें ज्यादातर गांव की महिलाएं या कम पड़े हुए लोग होते हैं। इसी वजह से आज किस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे बिजनेस आईडियाज के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप अपने गांव में ही अपना कर मोटा पैसा बना सकते हैं। यही नहीं यह बिजनेस पूरे साल डिमांड में रहेगा।

मिल्क डेयरी का बिजनेस

गांव में हर घर में गाय या भैंस रहती है, लेकिन आपके पास नहीं है तो उसके लिए आप कम दाम में अपने रिश्तेदार या पड़ोसी से गाय भैंस खरीद सकते हैं। गांव में गाय और भैंस का पालन करके दूध का बिजनेस शुरू करके अच्छी इनकम की जा सकती है। अगर आपके पास 3-4 गाय या भैंस हैं तो आप रोजाना 40 से 50 लीटर दूध निकाल कर सकते हैं। इसे ₹50 प्रति लीटर की रेट से बेचकर आप ₹2000 या उससे अधिक की रोजाना कमाई कर सकते हैं। 

इसके अलावा घी, दही और छाछ जैसे प्रोडक्ट बनाकर भी आप एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते हैं। गांव में ज्यादातर स्कूल के टीचर बाहर के होते हैं और उनको गांव में ही रहना पड़ता है इसलिए उन्हें इन सभी प्रोडक्ट की जरूरत पड़ती है। साथ ही कई राज्यों की सरकार इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सब्सिडी और लोन की सुविधाएं भी देती है।

चाय का स्टाल लगाकर कमाएं बढ़िया मुनाफा

भारत में ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरुआत चाय पी कर ही करते हैं। गांवों में चौपाल, बस स्टैंड या सर्कल के पास चाय का स्टाल लगाना एक सक्सेसफुल बिजनेस साबित हो सकता है। सुबह और शाम के समय लोगों की भीड़ आपके स्टॉल पर लगी रहेगी। अगर आप कम कीमत में हाई क्वालिटी की स्वादिष्ट चाय बनाकर अपने कस्टमर को देंगे तो ग्राहक बार-बार आपके पास ही आएंगे। यह व्यवसाय शुरू करने के लिए ज्यादा लागत की जरूरत नहीं होती है और रोजाना ₹1000 से ₹2000 तक की कमाई हो सकती है।

बेकरी का बिजनेस

बेकरी प्रोडक्ट्स की मांग अब सिर्फ शहरों में ही नहीं है, बल्कि गांवों में भी इनकी मांग बढ़ रही है। केक, पेस्ट्री, कुकीज जैसे प्रोडक्ट गांवों में काफी पसंद किए जाते हैं। बेकरी व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको लगभग ₹1 लाख तक का पैसा इन्वेस्ट करना होगा। अगर आपको बेकरी प्रोडक्ट्स बनाना आता है तो यह बिजनेस आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। इसके लिए गांव में एक दुकान किराए पर लेकर इसे शुरू सकते हैं। इसके साथ ही बर्गर और पिज्जा बेस बनाकर भी आप अपनी कमाई और बढ़ा सकते हैं।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment