क्या आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर बैंकों में छुट्टी रहने वाली है?

Bank Holiday Today: भारत के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 92 साल की उम्र में इस दुनिया से विदा ले ली है। उनके निधन के उपलक्ष में पूरे देश में 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित हुआ है। इसलिए सभी के मन में यह सवाल तो उठ रहा होगा कि आज के दिन बैंक खुलेंगे या नहीं?

क्या आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर बैंकों में छुट्टी रहने वाली है?

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

10:26 AM
Follow Us

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। उनका निधन 92 वर्ष की उम्र में आयुषी जुड़ी हेल्थ कंडीशन की वजह से हुआ। एम्स ने एक प्रेस नोटिस जारी करके बताया कि 26 दिसंबर को अचानक से अपने ही घर पर वो बेहोश हो गए थे। फिर उन्हें 8:06 पर दिल्ली एम्स के मेडिकल इमरजेंसी लाया गया। काफी कोशिश करने के बावजूद 9:51 पर उन्होंने दम तोड़ दिया। अब कर्मचारियों और स्टूडेंट्स का सवाल है कि आज के दिन कहां पर सार्वजनिक अवकाश रहने वाला है।

कर्नाटक में सार्वजनिक अवकाश

एक्स प्राइम मिनिस्टर मनमोहन सिंह के निधन होने पर कर्नाटक गवर्नमेंट ने आज 27 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। जिससे आज के दिन स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय के साथ-साथ बैंक भी बंद रहने वाले हैं। आरबीआई के अनुसार नागालैंड राज्य की कोहिमा क्षेत्र के बैंकों में क्रिसमस फेस्टिवल के लिए आज के दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं दूसरे राज्यों के लिए बैंक हॉलिडे को लेकर कोई भी घोषणा नहीं हुई है।

तेलंगाना में भी आज की छुट्टी

दूसरी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी नेट के नेतृत्व वाली सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रखने की घोषणा की है। वहीं दिल्ली के सीएम आतिशी ने आज के दिन के लिए अपने सारे सरकारी कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया है।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment