Ration Card News: वैसे तो पूरे देश में सरकार की तरफ से कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन इसमें से सबसे लाभदायक राशन कार्ड पर जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त राशन देने वाली योजना है। जिन परिवारों को दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं होता है उनके लिए भारत सरकार ने नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत फ्री में राशन देने का काम कर रही है।
मुफ्त में अनाज लेने का लाभ सिर्फ उन्हीं को मिलता है जिनके पास राशन कार्ड होता है। सरकार ने करोड़ों परिवारों के लिए राशन कार्ड जारी किए हैं जिससे कम कीमत पर राशन का फायदा ले सकते हैं। इन राशन कार्ड को राशन की दुकान पर दिखाकर कोई भी राशन ले सकता है।
राशन के साथ अब से मिलेगा ₹1000
सरकार ने नए साल के लिए राशन कार्ड पर राशन मिलने के साथ ₹1000 देने का भी वादा किया है। ये पैसे नए साल से राशन कार्ड धारकों को मिलने शुरू हो जाएंगे। इन पैसों से गरीब परिवार अपने हर दिन की छोटी बड़ी जरूरत को पूरा कर पाएंगे लेकिन इस सुविधा का फायदा तभी उठा पाएंगे जब आप सरकार द्वारा तय की गई इस पात्रता को पूरा करेंगे।
जनवरी 2025 से सरकार 5 किलो मुफ्त राशन के साथ में लाभार्थी के परिवार के बैंक अकाउंट में ₹1000 भी ट्रांसफर करेगी। यह सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी गुड न्यूज़ है। अभी तक देश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 80 करोड लोगों के पास राशन कार्ड है और वो सरकार की तरफ से दिए जा रहे राशन का लाभ उठा रहे हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर सरकार राशन के साथ-साथ आर्थिक सहायता देने के लिए इस कदम को उठाया है।