रॉयल एनफील्ड की बाइक्स दुनियाभर में अपनी पहचान और शानदार परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हैं। खासतौर पर भारत में ये बाइक्स युवाओं के बीच शान की सवारी मानी जाती हैं। कंपनी की सबसे लोकप्रिय बाइक्स में क्लासिक 350, बुलेट 350, हिमालयन 350 और हंटर 350 जैसे नाम शामिल हैं। हाल ही में कंपनी ने अपनी मशहूर बुलेट बाइक के मिलिट्री सिल्वर शेड वेरिएंट को आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है। इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि कम डिमांड की वजह से इस कलर ऑप्शन को डिस्कंटीन्यूड किया है।
रॉयल एनफील्ड की तरफ से मिलिट्री सिल्वर शेड वेरिएंट साल 2024 की स्टार्टिंग में 1.79 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च हुआ था। इस बुलेट का सिल्वर कलर काफी शानदार था, फिर भी सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से डिमांड की कमी होने से इस बाइक को हटाया गया है।
क्यों लिया गया मिलिट्री सिल्वर एडिशन को बंद करने का फैसला?
मिलिट्री सिल्वर एडिशन को बंद करने का कारण इसकी घटती डिमांड को बताया जा रहा है। कंपनी ने यह कलर ऑप्शन पिछले साल ही लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 1 लाख 79 हजार रुपये रखी गई थी। इसके साथ ही, मिलिट्री सिल्वर ब्लैक और मिलिट्री सिल्वर रेड कलर वेरिएंट भी पेश किए गए थे। यह वेरिएंट रेगुलर बुलेट 350 से थोड़ा महंगा था, जिस वजह से इसकी बिक्री उम्मीद से कम रही और इसे बंद करने का फैसला लिया गया।
रॉयल एनफील्ड बुलेट मिलिट्री सिल्वर का इंजन और परफॉर्मेंस
रॉयल एनफील्ड बुलेट मिलिट्री सिल्वर एडिशन केपावर ट्रेन की बात करें तो इसमें एयर-कूल्ड, 349cc, सिंगल-सिलेंडर J-सीरीज इंजन दिया गया था। यह इंजन 6,100rpm पर 20.2hp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक रेगुलर बुलेट की तरह ही चेसिस और अन्य पार्ट्स के साथ आती थी। मिलिट्री वेरिएंट पर आधारित होने के कारण इसमें स्पेशल डिजाइन और स्टाइलिंग की गई थी। इंडियन मार्केट में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का कंपटीशन जावा 350 और होंडा H,ness 350 जैसी पापुलर बाईक्स के साथ होता है।
स्टाइलिंग और डिजाइन में क्या था खास?
मिलिट्री सिल्वर वेरिएंट में फ्यूल टैंक पर सिल्वर कलर के पिनस्ट्रिप्स और मैटल से बना बुलेट का बैज दिया गया था। इसे खास बनाने के लिए फ्यूल टैंक को हाथों से पेंट किया गया था। बाइक में ब्लैक बॉडीवर्क और बुलेट टेल लैंप के साथ ड्रम ब्रेक दिया गया था। इसके डिजाइन ने इसे बाकी वेरिएंट्स से अलग और अट्रैक्टिव बनाया।
आया नया कलर ऑप्शन
मिलिट्री सिल्वर वेरिएंट को हटाने के साथ ही रॉयल एनफील्ड ने अपने पोर्टफोलियो में नया ब्लैक बटालियन कलर ऑप्शन पेश किया है। यह बदलाव कंपनी की ओर से युवाओं की बदलती पसंद के हिसाब से ही किया गया है। नया कलर ऑप्शन न केवल बाइक की पॉपुलैरिटी बढ़ाएगा, बल्कि इसे और ज्यादा आकर्षक बनाएगा जिससे इसकी सेल्स और बढ़ेगी।