Oppo ने हाल ही में इस नई सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है और यह 11 जनवरी से खरीदारी के लिए मिल जाएगा। इस सीरीज में दो मॉडल हैं Oppo Reno 13 5G और Oppo Reno 13 Pro 5G, दोनों ही फोन धूल और पानी से सुरक्षा के लिए ट्रिपल IP रेटिंग (IP66, IP68, और IP69) मिली हुई हैं। सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने दावा किया है कि इन फोन का इस्तेमाल 30 मिनट तक 2 मीटर गहरे पानी में फोटोग्राफी के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा ये फोन MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट पर काम करता हैं और इनमें 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
Oppo Reno 13 Series की कीमत और डिस्काउंट
Oppo Reno 13 Pro 5G की कीमत 12GB + 256GB वैरिएंट के लिए 49,999 रुपये और 12GB + 512GB वैरिएंट के लिए 54,999 रुपये तय की गई है। यह मॉडल ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट लैवेंडर कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए मिलेगा। वहीं स्टैंडर्ड मॉडल Oppo Reno 13 5G की कीमत 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए 37,999 रुपये और 8GB + 256GB वैरिएंट के लिए 39,999 रुपये है। इसमें आइवरी व्हाइट और ल्यूमिनस ब्लू कलर ऑप्शन मिल रहा है।
दोनों ही फोन की खरीदारी आप 11 जनवरी से दोपहर 12 बजे से Flipkart और Oppo के ऑनलाइन स्टोर से कर सकते है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के हिसाब से क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को प्रो मॉडल पर 5,499 रुपये और स्टैंडर्ड मॉडल पर 3,799 रुपये की छूट मिलेगी।