TRAI Rule: आजकल मोबाइल हमारी जिंदगी में जितना काम का बन गया है उतना ही इसका रिचार्ज भी खर्चीला हो गया है। कुछ लोगों को सिर्फ सिम कार्ड एक्टिव रखना होता है फिर भी उन्हें महंगे प्लान के साथ रिचार्ज करना पड़ता है। लेकिन अब यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा क्योंकि टेलीकॉम रेगुलेटरी एक्ट ऑफ़ इंडिया यानी TRAI सभी टेलीकॉम कंपनियों जैसे Jio, Airtel, Vi और BSNL के लिए नए नियम लेकर आया है, जिसमें बताया गया है कि रिचार्ज खत्म होने के बाद सिम कार्ड कितने दिन एक्टिव रहेगा और उसके लिए कितने का रिचार्ज करवाना होगा।
इस बात से तो सभी वाकिफ है कि अगर हम एक बार रिचार्ज खत्म होने के बाद अगर हम रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो सिम कार्ड बंद कर दिया जाता है। क्या आपको यह पता है कि रिचार्ज नया करवाने के कितने दिन बाद सिम कार्ड बंद होता है? ऐसे में जिन लोगों को इस बात की खबर नहीं होती है वो जल्दी-जल्दी रिचार्ज करवा लेते हैं और इसका सीधा सा फायदा सिम कार्ड की कंपनी को को जाता है।
लेकिन सभी यूजर्स के लिए ट्राई एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है जिसमें कुछ नए नियम जारी हुए हैं। उन नियमों के हिसाब से सभी मोबाइल यूजर्स को बताया गया है कि आप जिस सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं उसका रिचार्ज खत्म होने के बाद सिम कितने दिनों तक एक्टिव रहेगा और एक्टिव रखने के लिए कितने का छोटा रिचार्ज करवाना होगा।
जियो यूजर्स के लिए नियम
जियो सिम का यूज करने वालों के लिए हैं TRAI के नए नियम बड़ी राहत लेकर आए हैं। जियो यूजर्स बिना रिचार्ज कराए 90 दिन तक अपना सिम एक्टिव रख सकते हैं। वहीं रिचार्ज खत्म होने के बाद इनकमिंग कॉल्स की सुविधा हर यूजर के लिए अलग-अलग होती है। किसी को एक महीने, किसी को एक हफ्ते, तो किसी को केवल एक दिन तक इनकमिंग कॉल्स की सुविधा मिलती है। अगर 90 दिनों तक आपके नंबर पर कोई एक्टिविटी नहीं होती, तो आपका सिम पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा और वह नंबर किसी अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
एयरटेल यूजर्स के लिए नियम
एयरटेल सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए नियम थोड़ा अलग है। अगर आपका रिचार्ज खत्म हो गया है, तो एयरटेल सिम 60 दिन तक एक्टिव रहता है। इसके बाद सिम को चालू रखने के लिए 45 रुपये के प्लान से रिचार्ज करवाना होगा।
वीआई यूजर्स के लिए नियम
वीआई (Vodafone Idea) यूजर्स को भी TRAI के नियमों से राहत मिली है। बिना रिचार्ज कराए वीआई सिम को 90 दिन तक एक्टिव रखा जा सकता है। 90 दिन पूरे होने के बाद, सिम को एक्टिव रखने के लिए 49 रुपये का प्लान लेना होगा।
बीएसएनएल यूजर्स के लिए सबसे ज्यादा राहत
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के यूजर्स को सबसे ज्यादा राहत दी गई है। बिना रिचार्ज कराए बीएसएनएल सिम को 180 दिनों तक एक्टिव रख सकते है। दूसरी टेलिकॉम कंपनियों से तुलना करें तो बीएसएनल में सबसे ज्यादा टाइम मिलता है। बीएसएनएल यूजर्स को रिचार्ज प्लान खत्म होने के बाद 180 दिनों तक अपने नंबर को चालू रखने का मौका मिलता है।