लोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर! देश के इस बड़े बैंक ने घटाया Interest Rate

जब से आरबीआई ने Repo Rate में कटौती की है, उसके बाद से काफी सारे बैंकों ने लोन का इंटरेस्ट रेट कम कर दिया है। अब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने EBLR और RLLR में कटौती की है।

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

7:20 AM
Follow Us

इस बार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 5 सालों के गैप के बाद रेपो रेट में कमी की है। इस फैसले के बाद देश के कई नामी बैंकों ने लोन की इंटरेस्ट रेट कम कर दी है। इससे ग्राहकों ने राहत की राहत की सांस ली। रेपो रेट घटने के बाद लोन की ब्याज दर कम करने की लिस्ट में देश का सबसे बड़ा में भी अपना नाम शुमार कर चुका है। एसबीआई की 15 फरवरी 2025 से EBLR और RLLR की संशोधित ब्याज दरें लागू होगी।

खबरों के मुताबिक एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ट लेंडिंग रेट (EBLR) को 9.15% से घटाकर 8.90% + सीआरपी/बीएसपी और रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 0.25% की कमी की गई है, जिसे 8.75% से घटाकर 8.50% + सीआरपी कर दिया गया है।

ब्याज दरों में कमी से सबसे ज्यादा फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा, जो पहले से लोन चुका रहे हैं या नया लोन लेना चाहते हैं। ईबीएलआर और आरएलएलआर दरों में कटौती से होम लोन, पर्सनल लोन और अन्य रिटेल लोन की ईएमआई कम हो सकती है, जिससे ग्राहकों  EMI का बोझ घटेगा। इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), बैंक ऑफ इंडिया (BOI), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक ने भी अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 0.25% की कटौती की थी और दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने एमसीएलआर दरों में बढ़ोतरी की थी।

SBI की वर्तमान MCLR दरें

एसबीआई की मौजूदा एमसीएलआर दरें इस प्रकार हैं:

  • ओवरनाइट – 8.20%
  • 1 महीना – 8.20%
  • 3 महीने – 8.55%
  • 6 महीने – 8.90%
  • 1 साल – 9.00%
  • 2 साल – 9.05%
  • 3 साल – 9.10%

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment