इस बार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 5 सालों के गैप के बाद रेपो रेट में कमी की है। इस फैसले के बाद देश के कई नामी बैंकों ने लोन की इंटरेस्ट रेट कम कर दी है। इससे ग्राहकों ने राहत की राहत की सांस ली। रेपो रेट घटने के बाद लोन की ब्याज दर कम करने की लिस्ट में देश का सबसे बड़ा में भी अपना नाम शुमार कर चुका है। एसबीआई की 15 फरवरी 2025 से EBLR और RLLR की संशोधित ब्याज दरें लागू होगी।
खबरों के मुताबिक एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ट लेंडिंग रेट (EBLR) को 9.15% से घटाकर 8.90% + सीआरपी/बीएसपी और रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 0.25% की कमी की गई है, जिसे 8.75% से घटाकर 8.50% + सीआरपी कर दिया गया है।
ब्याज दरों में कमी से सबसे ज्यादा फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा, जो पहले से लोन चुका रहे हैं या नया लोन लेना चाहते हैं। ईबीएलआर और आरएलएलआर दरों में कटौती से होम लोन, पर्सनल लोन और अन्य रिटेल लोन की ईएमआई कम हो सकती है, जिससे ग्राहकों EMI का बोझ घटेगा। इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), बैंक ऑफ इंडिया (BOI), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक ने भी अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 0.25% की कटौती की थी और दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने एमसीएलआर दरों में बढ़ोतरी की थी।
SBI की वर्तमान MCLR दरें
एसबीआई की मौजूदा एमसीएलआर दरें इस प्रकार हैं:
- ओवरनाइट – 8.20%
- 1 महीना – 8.20%
- 3 महीने – 8.55%
- 6 महीने – 8.90%
- 1 साल – 9.00%
- 2 साल – 9.05%
- 3 साल – 9.10%