एफडी में निवेश करने वालों के लिए सुनहरा मौका, इन बैंकों में मिल रहा 7.75% तक का ब्याज

अगर FD में इन्वेस्ट करने जा रहे हो तो उससे पहले देश के बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक में FD पर कितना इंटरेस्ट रेट मिल रहा है, आईए जान लेते है।

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

9:38 AM
Follow Us

आज की यह खबर उनके लिए काम की होने वाली है, जो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने की सोच रहे हैं। देश के बड़े सरकारी और निजी बैंक की तरफ से एफडी पर अच्छी ब्याज दरें मिल रही हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ बैंक 1 साल की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 7.25% से 7.75% तक का ब्याज दे रहे हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर और भी ज्यादा हो सकती है। ऐसे में यदि आप अपनी बचत को सुरक्षित रखते हुए अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो यह जानना जरूरी है कि कौन से बैंक आपको सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं।

डीसीबी बैंक और तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज

डीसीबी बैंक अपने ग्राहकों को 1 साल की एफडी पर शानदार ब्याज ऑफर कर रहा है। सामान्य ग्राहकों को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज मिल रहा है। इसी तरह तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक भी 1 साल की एफडी पर समान दरों पर ब्याज दे रहा है। यदि आप कम समय के लिए एफडी में निवेश करके ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो ये बैंक आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

केनरा बैंक, कर्नाटक बैंक और आरबीएल बैंक भी दे रहे अच्छा रिटर्न

केनरा बैंक अपने ग्राहकों को 1 साल की एफडी पर अच्छा ब्याज दे रहा है। यहां सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर 7% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50% है। इसके अलावा कर्नाटक बैंक में सामान्य ग्राहकों को 7% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.40% का ब्याज मिल रहा है। आरबीएल बैंक भी इस लिस्ट में है, जहां सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर 7% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50% है। इन बैंकों में एफडी करने से आपको अपने पैसे पर बेहतर रिटर्न मिल सकता है।

एसबीआई और बैंक ऑफ इंडिया में भी 7% से ज्यादा ब्याज

अगर आप किसी सरकारी बैंक में एफडी करना चाहते हैं, तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और बैंक ऑफ इंडिया (BOI) भी अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। बैंक ऑफ इंडिया 1 साल की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 7% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% ब्याज दे रहा है। वहीं SBI में सामान्य ग्राहकों को 6.80% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.30% ब्याज मिल रहा है।

बैंक ऑफ बड़ौदा और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में भी बढ़िया रिटर्न

बैंक ऑफ बड़ौदा और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भी एफडी पर तगड़ी ब्याज दरें दे रहे हैं। इन बैंकों में 1 साल की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.25% का ब्याज मिल रहा है।

कौन से बैंक हैं सबसे ज्यादा फायदेमंद

यदि आप 1 साल की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज पाना चाहते हैं तो डीसीबी बैंक और तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक आपके लिए सबसे अच्छे विकल्प हैं, जहां वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.75% तक जा रही है। वहीं यदि आप सरकारी बैंकों में निवेश करना चाहते हैं तो बैंक ऑफ इंडिया और SBI जैसे बैंक भी अच्छा रिटर्न दे रहे हैं।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment