रेपो रेट में कटौती के बाद एफडी ब्याज दरों में बदलाव, जानें किन बैंकों ने किए संशोधन

रेपो रेट में कटौती के बाद कई बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में बदलाव किया है। आखिर कौन-कौन से बैंक ने FD का इंटरेस्ट रेट कम किया है वो जानने वाले हैं।

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

7:14 AM

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती किए जाने के बाद फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव देखने को मिला है। मार्च में अब तक कई बैंकों ने अपनी एफडी दरों में संशोधन किया है, जिससे आम ग्राहकों और सीनियर सिटीजन को अलग-अलग रिटर्न मिल रहा है। सरकारी और प्राइवेट बैंकों के अलावा लघु वित्त बैंकों ने भी अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है।

रेपो रेट में कटौती का सीधा असर न केवल लोन बल्कि एफडी पर भी पड़ता है। आरबीआई ने रेपो दर को घटाकर 6.25% कर दिया है, जिसके चलते कई बैंकों ने अपनी एफडी ब्याज दरों में संशोधन किया है। इस महीने डीसीबी बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपनी एफडी दरों में बदलाव किया है। आइए जानते हैं कि इन बैंकों में एफडी कराने पर अब कितना ब्याज मिलेगा।

डीसीबी बैंक की नई एफडी दरें

डीसीबी बैंक ने हाल ही में अपनी एफडी ब्याज दरों में 20-25 बेसिस पॉइंट (BPS) तक की कटौती की है। नए दरें 5 मार्च से लागू की गई हैं। बैंक अब 7 दिन से लेकर 120 महीने तक की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 3.75% से 8% तक का ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को 4.25% से 8.50% तक का रिटर्न मिल रहा है।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्याज दरें

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी 10 मार्च से अपनी एफडी दरों में संशोधन किया है। अब यह बैंक 7 दिन से लेकर 120 महीने तक के टेन्योर पर सामान्य ग्राहकों को 3.75% से 8% तक का ब्याज दे रहा है, जबकि सीनियर सिटीजन को 4.25% से 8.50% तक का लाभ मिल रहा है। इस बैंक में सबसे ज्यादा ब्याज दर 18 महीने की एफडी पर मिल रही है।

पंजाब नेशनल बैंक की एफडी ब्याज दरें

सरकारी बैंक पीएनबी ने भी हाल ही में अपनी एफडी दरों में बदलाव किया है। खासतौर पर 3 करोड़ रुपये या उससे अधिक की एफडी पर नए रेट लागू किए गए हैं। बैंक अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 5.25% से 7.25% तक का ब्याज दे रहा है। वहीं 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर यह 3.25% से 7% तक का रिटर्न दे रहा है। सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त 0.50% ब्याज का लाभ मिल रहा है।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment