जयपुर। पिछले साल मई-जून में भीषण गर्मी के दौरान बिजली तंत्र पर बढ़ते लोड से हुए ब्लैकआउट के अनुभव को देखते हुए इस साल प्रसारण निगम के अधिकारी पहले से ही तैयारी में जुट गए हैं। शहर में 15 लाख से ज्यादा बिजली कनेक्शनों का भार बढ़ने से कई ग्रिड स्टेशनों पर जबरदस्त दबाव पड़ा था। इस बार ऐसी स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए 220 केवी ग्रिड स्टेशनों को और ताकतवर बनाया जा रहा है।
इंदिरा गांधी नगर ग्रिड पर लगी नई ट्रांसफार्मर यूनिट
गर्मी के दौरान शहर के बिजली तंत्र पर दबाव कम करने के लिए जगतपुरा के इंदिरा गांधी नगर स्थित 220 केवी ग्रिड स्टेशन को और मजबूत किया जा रहा है। हाल ही में यहां 160 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर इंस्टॉल किया गया है और दूसरा 160 एमवीए का ट्रांसफार्मर भी 7 अप्रैल तक लगा दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, इन दोनों ट्रांसफार्मर्स के लगने से गर्मियों में बिजली कटौती और ब्लैकआउट जैसी स्थिति से राहत मिलेगी।
इन इलाकों को मिलेगा फायदा
इंदिरा गांधी नगर 220 केवी ग्रिड स्टेशन से शहर का 35% हिस्सा बिजली प्राप्त करता है। इस ग्रिड को मजबूत किए जाने से दिल्ली रोड से लेकर सीतापुरा तक के इलाकों में बिजली सप्लाई सुचारू रूप से बनी रहेगी। इसमें पुरानाघाट, जवाहर नगर, खोह-नागोरियान, मालवीय नगर, जगतपुरा, पांच बत्ती क्षेत्र सहित सचिवालय, विधानसभा और हाईकोर्ट जैसे प्रमुख सरकारी कार्यालय शामिल हैं।
पिछले साल गर्मी में हुआ था बिजली संकट
पिछले साल गर्मी के दौरान शहर में बिजली तंत्र पूरी तरह से चरमरा गया था। कई इलाकों में बिजली के तार जल गए थे और ट्रांसफार्मर फेल हो गए थे। कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रहने से लोग भीषण गर्मी में बेहाल हो गए थे। इस बार ऐसी स्थिति न हो, इसके लिए पहले से ही प्रसारण निगम के अधिकारी और इंजीनियर तैयारी में जुटे हुए हैं।
शहर के प्रमुख ग्रिड स्टेशनों को भी किया जा रहा मजबूत
जयपुर शहर में बिजली सप्लाई बनाए रखने के लिए कई 220 केवी और 132 केवी ग्रिड स्टेशनों की क्षमता को भी बढ़ाया जा रहा है। इनमें इंदिरा गांधी नगर, सीतापुरा, हीरापुरा, नला पावर हाउस, विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया, कुंडा की ढाणी और कूकस जैसे बड़े ग्रिड स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है। इसके अलावा, पुरानाघाट, लक्ष्मण डूंगरी, एसएमएस स्टेडियम, एमएनआईटी, न्यू झोटवाड़ा, वैशाली नगर और चंबल पावर हाउस ग्रिड भी इस योजना में शामिल हैं।