April Bank Holidays 2025: अगर आप अप्रैल में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा रुक जाइए और इस खबर को जरूर पढ़िए। इस महीने कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आपने पहले से प्लानिंग नहीं की तो चेकबुक, पासबुक, ट्रांजैक्शन या लोन संबंधी कोई भी काम अटक सकता है।
अप्रैल में बैंक अवकाश का सिलसिला थोड़ा लंबा होने वाला है क्योंकि इस दौरान न सिर्फ रविवार और शनिवार की छुट्टियां पड़ रही हैं, बल्कि कई धार्मिक और क्षेत्रीय त्योहार भी इसी महीने आ रहे हैं। महावीर जयंती, बाबा साहेब आंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे जैसे प्रमुख राष्ट्रीय अवकाश के साथ-साथ कुछ राज्यों में बोहाग बिहू और गरिया पूजा के कारण भी छुट्टियां रहेंगी।
अप्रैल 2025 की बैंक छुट्टियों की सूची
ध्यान दें: कुछ छुट्टियां केवल विशेष राज्यों में मान्य होती हैं। इसलिए अपने शहर की स्थानीय बैंक शाखा से पुष्टि जरूर कर लें।
- 6 अप्रैल (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
- 10 अप्रैल – महावीर जयंती (राष्ट्रीय अवकाश)
- 12 अप्रैल – दूसरा शनिवार
- 13 अप्रैल (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
- 14 अप्रैल – डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती
- 15 अप्रैल – बोहाग बिहू (असम, त्रिपुरा, कोलकाता आदि राज्यों में)
- 16 अप्रैल – बोहाग बिहू (गुवाहाटी में विशेष अवकाश)
- 18 अप्रैल – गुड फ्राइडे
- 20 अप्रैल (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
- 21 अप्रैल – गरिया पूजा (अगरतला में क्षेत्रीय अवकाश)
- 26 अप्रैल – चौथा शनिवार
- 27 अप्रैल (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
छुट्टी के दिन इन सेवाओं से कर सकते हैं लेनदेन
बैंक की ब्रांच भले ही बंद हो, लेकिन आपकी बैंकिंग कभी बंद नहीं होती। ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से आप अपने ज्यादातर बैंकिंग के काम घर बैठे कर सकते हैं।
1. इंटरनेट बैंकिंग (Net Banking)
आप अपने बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट, बैलेंस चेक और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री जैसे काम आसानी से कर सकते हैं।
2. यूपीआई (UPI)
Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे UPI ऐप्स से आप 24×7 सुरक्षित पेमेंट कर सकते हैं। पैसे भेजने या मर्चेंट पेमेंट करने में यह सबसे तेज़ और सुविधाजनक तरीका है।
3. मोबाइल बैंकिंग
बैंक की मोबाइल ऐप से आप न सिर्फ बैलेंस देख सकते हैं, बल्कि मोबाइल रिचार्ज, यूटिलिटी बिल, और IMPS/NEFT ट्रांसफर जैसी सेवाओं का भी लाभ ले सकते हैं।
4. एटीएम (ATM)
पैसे निकालने, बैलेंस चेक करने और मिनी स्टेटमेंट लेने के लिए ATM हमेशा आपकी सेवा में होते हैं। अब तो कई बैंकों ने कार्डलेस कैश विदड्रॉल जैसी स्मार्ट सुविधाएं भी शुरू कर दी हैं।