Bank Holiday Alert: 18 अप्रैल के अलावा किस दिन रहेगी बैंक की छुट्टी, जानिए अप्रैल की छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday: अप्रैल का महीना त्योहारों और क्षेत्रीय आयोजनों से भरा हुआ है। इस दौरान अलग-अलग राज्यों में बैंक कई बार बंद रहते हैं। पूरे देश में 18 अप्रैल के अलावा और किस दिन बैंक की हॉलिडे रहेगी, उसकी डिटेल नीचे दी गई है।

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

12:17 PM

Bank Holiday: अगर आप इस हफ्ते बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो उससे पहले अप्रैल महीने में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे, उसके बारे में जान लेना है। अप्रैल 2025 में त्योहारों और खास मौकों की वजह से कई दिन बैंकों की छुट्टियां हैं। इनमें से एक बड़ी छुट्टी 18 अप्रैल को है, जब गुड फ्राइडे के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

18 अप्रैल को क्यों बंद रहेंगे बैंक?

18 अप्रैल, शुक्रवार को ईसाई मुदाय का सबसे बड़ा पर्व गुड फ्राइडे मनाया जाता है। इस दिन पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे, जैसा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हॉलिडे लिस्ट में बताया गया है। दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल से लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह छुट्टी लागू होगी। गुड फ्राइडे के दिन न सिर्फ बैंक, बल्कि कई जगह सरकारी और निजी दफ्तर भी बंद रहते हैं। अगर आपको चेक जमा करना, पासबुक अपडेट करवाना या लोन से जुड़ा कोई काम करना है, तो आज ही अपनी बैंक शाखा में पहुंच जाएं, क्योंकि 18 अप्रैल को ये सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

अप्रैल 2025 की बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट

अप्रैल का महीना छुट्टियों के लिहाज से काफी व्यस्त है। अलग-अलग राज्यों में त्योहारों और क्षेत्रीय पर्वों की वजह से कई दिन बैंक बंद रहेंगे। यहां देखिए इस महीने की प्रमुख बैंक छुट्टियों की सूची:

  • 14 अप्रैल (सोमवार): बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती, विशु, तमिल नववर्ष – कई राज्यों में बैंक बंद।
  • 15 अप्रैल (मंगलवार): बंगाली नववर्ष, हिमाचल डे, बोहाग बिहू – असम, पश्चिम बंगाल और कुछ अन्य राज्यों में छुट्टी।
  • 18 अप्रैल (शुक्रवार): गुड फ्राइडे – पूरे देश में बैंक बंद।
  • 20 अप्रैल (रविवार): ईस्टर – साप्ताहिक छुट्टी के साथ कई जगह बैंक बंद।
  • 21 अप्रैल (सोमवार): गरिया पूजा – त्रिपुरा में छुट्टी।
  • 26 अप्रैल (शनिवार): चौथा शनिवार – पूरे भारत में बैंक बंद।
  • 27 अप्रैल (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी – सभी बैंकों में अवकाश।
  • 29 अप्रैल (मंगलवार): परशुराम जयंती – हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद।
  • 30 अप्रैल (बुधवार): बसव जयंती, अक्षय तृतीया – कर्नाटक और कुछ अन्य राज्यों में छुट्टी।

चूंकि भारत में हर राज्य की अपनी क्षेत्रीय छुट्टियां होती हैं, इसलिए यह जरूरी है कि आप अपनी बैंक शाखा से कन्फर्म कर लें कि आपके इलाके में कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे।

छुट्टी के दिन क्या काम नहीं होंगे?

जब बैंक बंद होते हैं, तो शाखा से जुड़े कई काम रुक जाते हैं। छुट्टी के दौरान चेक क्लीयरेंस, पासबुक अपडेट, कैश डिपॉजिट या लोन से जुड़े कागजी काम प्रभावित हो सकते हैं। अगर आपका कोई जरूरी ट्रांजैक्शन है, जैसे लोन की EMI जमा करना या नया खाता खुलवाना, तो उसे छुट्टी से पहले निपटा लें। बैंक हॉलिडे के दिन आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन आराम से कर सकते है।

आप मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई (UPI) और एटीएम जैसी सेवाओं का इस्तेमाल पैसे ट्रांसफर, बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज या बैलेंस चेक कर सकते हैं। Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे ऐप्स आपके लिए 24×7 उपलब्ध हैं।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment