Jasrasar: जसरासर क्षेत्र के साधासर गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को आबकारी विभाग के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने इसमें बताया कि गांव के नजदीक शराब का ठेका होने के कारण आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। गांव से करीब एक किलोमीटर दूर शराब का ठेका स्थानांतरित करने की मांग की गई। ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा कि इस रास्ते से पंचायत भवन, पशु अस्पताल और बस स्टैंड पर जाने के लिए लोगों का आना-जाना होता है। ऐसे में शराब का ठेका नजदीक होने से आमजन पर गलत प्रभाव पड़ता है।
ज्ञापन के दौरान गांव के मुख्य लोग रहे मौजूद
ज्ञापन देने के समय कानीराम, रामकिशन, चैनाराम, राजाराम, कामनाथ समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने अधिकारियों से अनुरोध किया कि ठेके को आबादी से दूर कर दिया जाए ताकि गांव के लोगों को परेशानी न हो और बच्चों व युवाओं पर बुरा असर न पड़े।