इस समय स्कूलों में पढ़ रही छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सीबीएसई अब इन सभी छात्राओं को हर महीने ₹500 की स्कॉलरशिप देगी इसके लिए फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है जो स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस योजना के तहत योग्य छात्राओं को हर महीने 500 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2024 है।
ये रहेगी फॉर्म भरने की योग्यता
सीबीएसई ने सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को पत्र लिखकर कहा है कि छात्राओं को इस स्कॉलरशिप की डिटेल देकर ज्यादा से ज्यादा फॉर्म भरवाने हैं। इस योजना के लिए केवल वही छात्राएं पात्र होंगी जिन्होंने कक्षा 10वीं की परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। यह स्कॉलरशिप 11वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं को मिलेगी। इसके साथ ही साल 2023 में जिन छात्राओं स्कॉलरशिप मिली थी उन्हें रिन्युअल के लिए भी आवेदन करना होगा।
इस योजना का लाभ उन छात्राओं को मिलेगा जिनकी ट्यूशन फीस हर महीने महीने 1500 रुपये से ज्यादा नहीं है। इसके अतिरिक्त यह योजना केवल उन छात्राओं के लिए है जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। एनआरआई छात्राएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं बशर्ते उनकी ट्यूशन फीस 6000 रुपये प्रतिमाह से अधिक न हो।
आवेदन से पहले दस्तावेज सत्यापन जरूरी: सीबीएसई ने इस स्कॉलरशिप के लिए एक बात को क्लियर कर दिया है कि आवेदन करने से पहले छात्राओं को अपने सभी दस्तावेजों को विद्यालय प्रबंधन से वेरीफाई करवाना होगा। बिना वेरीफिकेशन के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन के दौरान किसी भी दस्तावेज की कमी होने पर छात्रा को योजना के लिए अयोग्य माना जाएगा।
अगर छात्राओं को इस योजना से जुड़ी कोई और जानकारी चेक करनी है तो उसके लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर गए स्कॉलरशिप सेक्शन में जाकर फॉर्म भर सकती हैं। आवेदन के दौरान सभी दस्तावेज तैयार रखना आवश्यक है।