नए फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ 2025 Honda Activa 125, जानिए कीमत और कंपीटीटर्स

होंडा लेकर आया है अपना नया 2025 Honda Activa 125 स्कूटर जिसमें शानदार फीचर्स के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला इंजन भी दिया है। इस आर्टिकल मेंइस स्कूटर के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को एक-एक करके जानने वाले हैं। 

2025 Honda Activa 125

By Team Janata Times 24

Published on:

1:25 PM
Follow Us

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने पॉपुलर स्कूटर Honda Activa को नए और मॉडर्न अवतार में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में पेश किया गया 2025 Honda Activa 125 नए फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ आता है। इस स्कूटर में ऑन-बोर्ड डाइग्नोस्टिक-2 इंजन दिया गया है जो न सिर्फ दमदार है बल्कि पर्यावरण को भी इससे कोई खतरा नहीं है। स्कूटर में 123.92cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 6.20 किलोवॉट की मैक्सिमम पावर और 10.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें फ्यूल एफिशियंसी बढ़ाने के लिए idling stop सिस्टम दिया गया है। यह स्कूटर दो वेरिएंट DLX और H-Smart में आता है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 94,422 रुपये रखी गई है।

2025 Honda Activa 125 के फीचर्स और डिजाइन

नए एक्टिवा 125 को टॉप फीचर्स के साथ पेश किया गया है जो इसे अपने सेगमेंट में बेहद खास बनाते हैं। इसमें 4.2 इंच की TFT स्क्रीन दी गई है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। इस स्क्रीन पर नेविगेशन, कॉल अलर्ट और अन्य स्मार्ट सुविधाओं के लिए काम में ले सकते हैं। इसके अलावा स्कूटर में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है जिससे आप अपने डिवाइस को कहीं भी चार्ज कर सकते हैं। H-Smart वेरिएंट में कार जैसी की-लैस एंट्री दी गई है जिससे स्कूटर का सेफ्टी लेवल और भी बढ़ जाता है। ब्राउन कलर की सीट और नए कलर ऑप्शन्स के साथ इसका लुक बेहद प्रीमियम लगता है।

2025 Honda Activa 125 का मुकाबला

होंडा एक्टिवा 125 का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में उपलब्ध अन्य 125cc स्कूटर्स से है। सबसे पहले इसकी टक्कर TVS Jupiter 125 से है जो 79,540 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। इसमें वॉयस असिस्टेंट और रियल टाइम माइलेज जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा Hero Destini 125 भी मुकाबले में है जिसकी शुरुआती कीमत 82,197 रुपये है। यह 9 बीएचपी की पावर और 10.4 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

Suzuki Access 125 भी इस सेगमेंट का एक मजबूत दावेदार है। 80,700 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ यह स्कूटर ब्लूटूथ एनेबल्ड डिजिटल कंसोल और साइड स्टैंड इंटरलॉक जैसे मॉडर्न फीचर देता है। होंडा के अपने Dio 125 का भी मुकाबला Activa 125 से है। Dio में 123.92cc का इंजन और OBD2-कंप्लायंट तकनीक दी गई है। वहीं TVS Ntorq 125 भी मुकाबले की लाइन में खड़ा है जो ब्लूटूथ कनेक्टेड स्पीडोमीटर और अन्य प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment