सिर्फ 3,054 रूपये की EMI पर घर लेकर आइए Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार चार्ज करने पर चलेगा 80KM

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने Auto Expo 2025 में ₹90000 की शुरुआती कीमत पर मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda QC1 को मार्केट में उतार दिया है।

By Ramsawrup Tard

Published on:

1:18 PM

वैसे देखा जाए तो इंडिया में काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो चुके है। इसी होड़ में इंडिया का दिग्गज दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर्स भी लगी हुई है। होंडा की तरफ से किफायती दाम में Honda QC1 के नाम से एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी अपने घर या दूसरे काम के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं और बजट ज्यादा नहीं होने की वजह से नहीं खरीद रहे तो आज की खबर आपके लिए ही है। अब आप इस स्कूटी इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3,054 रूपये की किस्तों पर घर ला सकते हैं। इस स्कूटर की खासियत, कीमत और ईएमआई डिटेल्स के बारे में जानते हैं।

कैसी है Honda QC1 की बैटरी?

होंडा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda QC1 में 1.5 kWh की लिथियम बैटरी मिलेगी। इस बैटरी को जीरो से 80% तक चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट और पूरा चार्ज होने में 6 घंटे 50 मिनट का टाइम लगता है। अगर एक बार स्कूटर पूरा चार्ज हो गया तो यह 80 किलोमीटर की रेंज देता है। Honda QC1 की बैटरी को आप 330 वोट के चार्जर से घर पर ही रिचार्ज कर सकते हैं।

ऐसी मिलेगी परफॉर्मेंस

इस स्कूटर में 1.8 kWh की मोटर लगी है जो 78 Nm का टॉर्क देती है। स्पीड की बात करें तो यह स्कूटर 1 घंटे में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। QC1 स्कूटर 3 साल या 50 किलोमीटर की वारंटी के साथ मिलेगा।

Honda QC1 की कीमत और EMI

होंडा मोटर्स की तरफ से लांच किए गए Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत इंडियन मार्केट में ₹90000 से शुरू होती है। अगर फिलहाल आपके पास पूरे पैसे नहीं है तो आप इसे फाइनेंस पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको ₹11000 की डाउन पेमेंट करने पर बैंक की तरफ से 3 सालों के लिए लोन मिल जाएगा जिस पर 9.7% की इंटरेस्ट रेट लगेगी। यह लोन आपको 3,054 रुपए की किस्तों में आने वाले 36 महीनों में चुकानी है।

Ramsawrup Tard

राम को मीडिया इंडस्ट्री में लिखने का पिछले 6 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होंने कंटेंट राइटर की पोस्ट से अपने करियर की शुरुआत की थी अब इस पोर्टल पर टेक और ऑटो सेक्शन के लिए काम कर रहे हैं।

Leave a Comment