Hero ने अचानक बंद की अपनी 2 टॉप बाइक्स! क्या आपकी पसंदीदा बाइक भी है इसमें?

हीरो मोटोकॉर्प ने इंडिया से अपनी तीन बाइक्स को बिक्री से हटा दिया है। अब ये तीनों बाइक मार्केट में नहीं दिखाई देने वाली है। चलो देखते हैं बाइक कौन सी है और उनके फीचर्स क्या है?

Hero discontinued Bikes News

By Team Janata Times 24

Published on:

11:47 AM
Follow Us

हीरो मोटोकॉर्प भारत से अपने तीन बाइक्स मॉडल को बंद करने का फैसला लिया है और इसी वजह से उन्होंने इन तीनों मॉडल को अपनी वेबसाइट पर से भी हटा दिया है। इन तीनों मॉडल के नाम Hero Xpulse 200T 4V और Xtreme 200S 4V है। हीरो इन बाइक्स में कहीं अपडेट लेकर आ चुका था लेकिन इनकी सेल्स में कोई अच्छी सफलता नहीं दिखाई दे रही थी इसलिए कंपनी ने यह फैसला लिया है।

Hero Xpulse 200T 4V और Xtreme 200S 4V की डिटेल्स

इन दोनों बाइक्स में समान एयर/ऑयल कोल्ड 199.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन काम में लिया गया था। यह दोनों बाइक ही स्ट्रीट बाइक है। एक्स प्लस में 19.1 पीएस की पावर और 17.35 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं एक्स स्ट्रीम 18.08 PS की पावर और 16.15 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

अगर इन दोनों बाइक्स के बंद होने से पहले प्राइस की बात करें तो Hero Xpulse 200T 4V की कीमत करीबन 1.40 लाख रुपए और Xtreme 200S 4V की कीमत 1.41 लाख रुपए रखी गई थी।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment