हीरो मोटोकॉर्प भारत से अपने तीन बाइक्स मॉडल को बंद करने का फैसला लिया है और इसी वजह से उन्होंने इन तीनों मॉडल को अपनी वेबसाइट पर से भी हटा दिया है। इन तीनों मॉडल के नाम Hero Xpulse 200T 4V और Xtreme 200S 4V है। हीरो इन बाइक्स में कहीं अपडेट लेकर आ चुका था लेकिन इनकी सेल्स में कोई अच्छी सफलता नहीं दिखाई दे रही थी इसलिए कंपनी ने यह फैसला लिया है।
Hero Xpulse 200T 4V और Xtreme 200S 4V की डिटेल्स
इन दोनों बाइक्स में समान एयर/ऑयल कोल्ड 199.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन काम में लिया गया था। यह दोनों बाइक ही स्ट्रीट बाइक है। एक्स प्लस में 19.1 पीएस की पावर और 17.35 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं एक्स स्ट्रीम 18.08 PS की पावर और 16.15 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
अगर इन दोनों बाइक्स के बंद होने से पहले प्राइस की बात करें तो Hero Xpulse 200T 4V की कीमत करीबन 1.40 लाख रुपए और Xtreme 200S 4V की कीमत 1.41 लाख रुपए रखी गई थी।