Honda ने उठाया Activa-e से पर्दा, इन टॉप फीचर्स के साथ 3 दिन बाद शुरू होगी बुकिंग

Honda Activa-e: बजाज चेतक और ओला को धूल चटाने के लिए होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में जल्द ही उतारने वाला है। इसकी बुकिंग अगले महीने से शुरू कर दी जाएगी।

Honda ने उठाया Activa-e से पर्दा, इन टॉप फीचर्स के साथ 3 दिन बाद शुरू होगी बुकिंग

By Team Janata Times 24

Published on:

3:08 PM
Follow Us

Honda Activa-e: होंडा ने नए स्कूटर के लॉन्च को लेकर खुलासा किया है। इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल तो कम्पनी ने बता दी है, लेकिन कीमत को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa-e को इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जाएगा। स्कूटर के लॉन्च होने के बाद इसकी बुकिंग 1 जनवरी 2025 से  और डिलीवरी फरवरी से स्टार्ट कर दी जाएगी।

Honda Activa-e के लॉन्च होने के बाद यह मार्केट में पहले से आ चुके विदा V2, बजाज चेतक 2903, ओला S1 X और TVS i-क्यूब से डायरेक्ट कंपटीशन होने वाला है। चलो इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को डिटेल में जानते हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa-e की बैटरी और रेंज

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा जो अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस और फीचर्स के लिए चर्चा में है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5kWh की दो पोर्टेबल बैटरी पैक दिया गया है, जो 102 किलोमीटर की रेंज देता है। यह स्कूटर 7.3 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है और इसकी मैक्सिमम रफ्तार 80 किमी प्रति घंटा है।

Honda Activa e battery
Source: honda2wheelersindia

इसकी परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए रियर व्हील के पास माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है, जो 8 hp की पावर और 22 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें इकोन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट जैसे तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं, जिससे स्कूटर को चलाने का एक्सपीरियंस और भी शानदार हो जाता है।

बैटरी और चार्जिंग

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के साथ एक होम चार्जर दिया जाएगा, जिससे बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने में 6 घंटे 50 मिनट का टाइम लगेगा और 80% तक चार्ज करने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा। साथ ही कंपनी ने बैटरी एज ए सर्विस प्रोग्राम की भी घोषणा की है, जो बैटरी किराये पर लेने की सुविधा देता है। इसमें आपको बैटरी की लागत चलाए गए किलोमीटर के हिसाब से देनी होगी और बैटरी चार्जिंग के लिए अलग से पेमेंट करना होगा।

शानदार फीचर्स और डिजाइन

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में 12 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, फ्लैट फुटबोर्ड और सिंगल-पीस ड्यूल-टोन कलर सीट दी गई है। इसके साथ ही ऑल-एलईडी लाइटिंग और एक मजबूत ग्रैब हैंडल भी शामिल है। स्कूटर में 7 इंच का कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो होंडा रोडसिंक डुओ ऐप के साथ नेविगेशन और कनेक्टिविटी प्रदान करता है। यह स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट सेफ, स्मार्ट अनलॉक और स्मार्ट स्टार्ट जैसे उन्नत फीचर्स के साथ आता है।

Honda Activa-e की कीमत

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक को बेंगलुरु के पास नरसापुरा कारखाने में बनाया जाएगा और इसे शुरुआती दौर में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में सेल करने के लिए भेजा जाएगा। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है। एक्टिवा इलेक्ट्रिक होंडा की पॉपुलर ICE वर्जन स्कूटर पर बेस्ड है और इसकी स्टाइलिंग को मॉडर्न लुक दिया गया है।

रंग और मुकाबला

स्कूटर को आप पांच शानदार रंगों- पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैटे फोगी सिल्वर मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक में खरीद सकते हैं। होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक का मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद Vida V2, बजाज चेतक और ओला S1 जैसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment