OLA स्कूटर को धूल चटाने आ गया Honda Activa E और QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश सिर्फ 30 मिनट में फुल चार्ज

होंडा कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर QC1 और एक्टिवा इलेक्ट्रिक के साथ मार्केट में धमाल मचा दिया है। यह स्कूटर सिर्फ आधे घंटे में चार्ज हो जाता है। आखिरकार जापानी ...

Honda QC1 Electric Scooter

By Team Janata Times 24

Published on:

6:39 PM
Follow Us

होंडा कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर QC1 और एक्टिवा इलेक्ट्रिक के साथ मार्केट में धमाल मचा दिया है। यह स्कूटर सिर्फ आधे घंटे में चार्ज हो जाता है।

आखिरकार जापानी ब्रांड होंडा ने इंडियन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में अपना कदम जमाना शुरू कर दिया है। सभी लोग इन इलेक्ट्रिक स्कूटर का लंबे टाइम से राह देख रहे थे। कंपनी ने होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश करने के साथ-साथ QC1 स्कूटर को भी लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्कूटर को मार्केट में पहले से ही आ चुके इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को दमदार टक्कर देने के लिए तैयार करने में अपना पूरा जोर लगा दिया है। होंडा QC1 स्कूटर की डिजाइन देखने में काफी सिंपल सी है। चलो आज इस स्कूटर के सभी फीचर को डिटेल में जानते हैं।

Honda Activa E के फीचर्स

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक, होंडा के सबसे लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा के डिजाइन और फ्रेम पर आधारित है। यह 110 सीसी वाले मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन है, जिसे दो स्वैपेबल बैटरियों से चलाया जाता है।

Honda Activa E Scooter
Honda Activa E Scooter

Activa E का डिजाइन भारतीय ग्राहकों के पसंदीदा स्टाइल को फॉलो करता है। इसके आगे और पीछे एलईडी लाइट्स और इंडिकेटर्स दिए गए हैं जो इसे फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं। इसमें 4.2 किलोवाट रेटेड और 6.0 किलोवाट का मैक्सिमम आउटपुट देने वाली मोटर है।

Honda QC1 के फीचर्स

होंडा QC1 एक इलेक्ट्रिक मोपेड है, जिसे 2025 में खासतौर से भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा। इसमें 1.5 kWh की फिक्स बैटरी है जिसे घर पर डेडिकेटेड चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।

Honda QC1 Electric Scooter
Honda QC1 Electric Scooter

QC1 में रियर व्हील में कॉम्पैक्ट मोटर दी गई है, जिसका रेटेड आउटपुट 1.2 किलोवाट और मैक्सिमम आउटपुट 1.8 किलोवाट है। यह 5 इंच के एलसीडी पैनल के साथ आता है जिसमें स्पीड और बैटरी की जानकारी मिलती है।

सीट के नीचे हेलमेट रखने के लिए स्पेस दिया गया है। साथ ही मोबाइल चार्जिंग के लिए USB टाइप-C सॉकेट और एक इंटरनल रैक भी है।

होंडा के दोनों स्कूटर की कीमत

इन दोनों इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को अभी मार्केट में पेश किया गया है लेकिन इन दोनों की कीमत आने वाले जनवरी महीने में बताई जाएगी इसके बाद फरवरी से उनकी डिलीवरी स्टार्ट कर दी जाएगी।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment