जल्द ही बवाल मचाने आने वाली है नई Kia Syros, लॉन्च से पहले सामने आए ये फीचर्स

Kia की तरफ से Syros को को लेकर कई टीजर्स निकाल चुकी है और इनमें अपकमिंग कार के थोड़ी सी झलक दिखाई है।

the kia syros

By Team Janata Times 24

Published on:

11:32 AM
Follow Us

साउथ कोरियाई ऑटो कंपनी Kia जल्द ही इंडिया में अपनी बेहतरीन SUV को लेन वाला है। इसका नाम Kia Syros रखा है। यह एसयूवी अपने सेगमेंट में आने वाली या मौजूदा कारों को भारी टक्कर देने वाली है। अभी तक इसके फीचर्स से जुडी कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं है। इसके स्पेसिफिकेशन, डिज़ाइन और फीचर्स का खुलासा 19 दिसंबर को होने वाले प्रीमियर के दिन करने वाली है यह प्रीमियम आप Kia के यूट्यूब चैनल पर 12:00 बजे देख पाएंगे।

Kia ने जारी किया Syros का नया टीजर

Kia ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर इस एसयूवी का नया टीचर जारी हुआ है जो लगभग 25 सेकंड का रहने वाला है। इस टीचर को देखकर हम इसके काफी अच्छे फीचर्स का अंदाजा लगा सकते हैं। टीचर को देखकर लगता है फ्रंट साइड में कार्निवल लिमोजिन वाली हेडलाइट, एलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ और साइड में Syros की बैजिंग देखने को मिल रही है।

मार्केट में लांच होने के बाद इस मिड साइज एसयूवी का कंपटीशन अपने सेगमेंट की Mahindra XUV 3XO, Tata Nexon, Maruti Brezza, Hyundai Venue, Renault Kiger और Nissan Magnite से होगा।

ये फीचर्स मिलने की उम्मीद

कंपनी का इस मिड रेंज एसयूवी को लेकर कहना है कि इसमें कटिंग एज टेक्नोलॉजी और टॉप टायर सेफ्टी के साथ बोल्ड डिजाइन देखने को मिलेगी। इसमें आपको इन्नोवेटिव फीचर्स, शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ पूरा कंफर्ट मिलेगा। इसका इंटीरियर भी अल्ट्रा स्पेसियस रहने वाला है।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment