साउथ कोरियाई ऑटो कंपनी Kia जल्द ही इंडिया में अपनी बेहतरीन SUV को लेन वाला है। इसका नाम Kia Syros रखा है। यह एसयूवी अपने सेगमेंट में आने वाली या मौजूदा कारों को भारी टक्कर देने वाली है। अभी तक इसके फीचर्स से जुडी कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं है। इसके स्पेसिफिकेशन, डिज़ाइन और फीचर्स का खुलासा 19 दिसंबर को होने वाले प्रीमियर के दिन करने वाली है यह प्रीमियम आप Kia के यूट्यूब चैनल पर 12:00 बजे देख पाएंगे।
Kia ने जारी किया Syros का नया टीजर
Kia ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर इस एसयूवी का नया टीचर जारी हुआ है जो लगभग 25 सेकंड का रहने वाला है। इस टीचर को देखकर हम इसके काफी अच्छे फीचर्स का अंदाजा लगा सकते हैं। टीचर को देखकर लगता है फ्रंट साइड में कार्निवल लिमोजिन वाली हेडलाइट, एलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ और साइड में Syros की बैजिंग देखने को मिल रही है।
Future is about to take a new form and change the world of SUVs. Forever.
— Kia India (@KiaInd) December 16, 2024
Join us for the Kia Syros World Premiere – 19th Dec'24, 12 Noon#Kia #KiaIndia #TheKiaSyros #TheNextFromKia #movementthatinspires
मार्केट में लांच होने के बाद इस मिड साइज एसयूवी का कंपटीशन अपने सेगमेंट की Mahindra XUV 3XO, Tata Nexon, Maruti Brezza, Hyundai Venue, Renault Kiger और Nissan Magnite से होगा।
ये फीचर्स मिलने की उम्मीद
कंपनी का इस मिड रेंज एसयूवी को लेकर कहना है कि इसमें कटिंग एज टेक्नोलॉजी और टॉप टायर सेफ्टी के साथ बोल्ड डिजाइन देखने को मिलेगी। इसमें आपको इन्नोवेटिव फीचर्स, शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ पूरा कंफर्ट मिलेगा। इसका इंटीरियर भी अल्ट्रा स्पेसियस रहने वाला है।