Mahindra Bolero EMI: महिंद्रा कंपनी की बोलेरो गांव और शहर में सबसे ज्यादा सेल होती है। यह एक 7 सीट वाली कॉम्पैक्ट SUV है, जिसकी कीमत 9.79 लाख रूपये से शुरू होती है और 10.91 लाख रुपए तक जाती है। एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए एक साथ इतनी रकम देकर खरीदना पॉसिबल नहीं है, लेकिन आप महिंद्रा बोलेरो को EMI पर भी घर ला सकते है। इसको खरीदने के लिए कितनी डाउन पेमेंट करनी होगी और महीने की कितनी किस्त भरनी होगी? आज सब जानने वाले है।
इतनी होगी Mahindra Bolero की EMI
इंडियन मार्केट में महिंद्रा बोलेरो को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है। अगर आप इस गाड़ी के B4 डीजल वाला वेरिएंट खरीद रहे हैं तो इसकी ऑन रोड कीमत दिल्ली के हिसाब से 11.26 लाख रूपये के करीब है। इसके लिए आपको बैंक से लगभग 10.13 लाख रुपये का लोन लेना होगा। इस लोन की अमाउंट हर महीने आपके हिसाब से बनवाई गई इंस्टॉलमेंट में भरनी है, जिस पर बैंक ब्याज लगाएगी। महिंद्रा बोलेरो खरीदने के लिए आपको कम-से-कम 1.13 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी। अगर आप अपनी ईएमआई को कम करना चाहते हैं, तो आप इससे ज्यादा रकम भी डाउन पेमेंट के तौर पर जमा कर सकते हैं।
- अगर बैंक 9 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन देती है और आप यह लोन चार साल के लिए लेते हैं, तो हर महीने आपको 25,206 रुपये की ईएमआई जमा करनी होगी।
- वहीं पांच साल के लिए लोन लेने पर आपको हर महीने लगभग 21 हजार रुपये की किस्त चुकानी होगी।
- यदि आप छह साल की अवधि के लिए लोन लेते हैं, तो बैंक में हर महीने 18,258 रुपये की ईएमआई जमा करनी होगी।
- सात साल के लिए लोन लेने पर आपकी मासिक किस्त 16,300 रुपये तक आ जाएगी।