मारुती सुजुकी की गाड़ियां हमेशा से से ही फॅमिली वालों के लिए बेस्ट रहती है। Maruti की तरफ से आने वाली Celerio भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाली है। आज हम Celerio के बेस वेरिएंट LXI के बारे में बताने वाले है। अगर आप इसके लिए ₹2 लाख रूपये का डाउन पेमेंट करते हैं तो उसके बाद हर महीने कितनी की EMI चुकानी होगी?
दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट के बाद EMI
अगर आप मारुति सिलेरियो के LXI वेरिएंट खरीदने जा रहे हैं तो आपको बता दूं कि इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 6.14 लाख रूपये के आसपास है।इसमें से दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद आपको लगभग 4.14 लाख रुपये का बैंक फाइनेंस करके देगा। बैंक 7 साल के लिए लोन अमाउंट पर 9 फीसदी ब्याज लगाता है। इस लोन की अमाउंट को हर महीने 6664 रूपये की EMI भरकर चुकानी होगी।
आपको एक फायदे की बात बताऊं तो इस गाड़ी को किस्तों पर खरीदने हैं तो 1.45 लाख रूपये का ब्याज एक्स्ट्रा चुकाना होगा, जिससे गाड़ी की कुल कीमत 7.59 लाख रूपये हो जाएगी। इसलिए हमारी राय है कि कैश देकर ही गाड़ी खरीदें।