होंडा ने लॉन्च की देश की सबसे सस्ती ADAS फीचर वाली नई कार Amaze, देखें कितनी है कीमत और माइलेज

Honda ने अपनी नई Amaze कार को लांच कर दिया है। इस कार के लुक और डिजाइन में काफी बदलाव कर गए हैं। होंडा कंपनी ने यह भी दावा किया ...

Honda Amaze

By Team Janata Times 24

Published on:

12:26 PM
Follow Us

Honda ने अपनी नई Amaze कार को लांच कर दिया है। इस कार के लुक और डिजाइन में काफी बदलाव कर गए हैं। होंडा कंपनी ने यह भी दावा किया है कि ADAS फीचर के साथ इंडियन मार्केट की सबसे सस्ती कर होने वाली है।

भारतीय बाजार में होंडा ने अपनी पॉपुलर सेडान कार होंडा अमेज का तीसरा जेनरेशन लॉन्च कर दिया है। यह नई कार एडवांस फीचर्स, आकर्षक लुक और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ पेश की गई है। 7.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलने वाली यह कार सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट में कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। आइए इसके फीचर्स, परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Honda Amaze का लुक और डिज़ाइन

नई होंडा अमेज को पहले से ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न लुक दिया गया है। इसका फ्रंट फेसिया होंडा की एसयूवी Elevate से इंस्पायर है जिसमें बड़ा क्रोम बार और स्लीक LED हेडलाइट्स दी गई हैं। हेक्सागोनल ग्रिल और साइड प्रोफाइल इसे एक क्लासी लुक देते हैं। पीछे की ओर इसकी टेललाइट्स होंडा सिटी की झलक देती हैं जिससे इसका डिज़ाइन और भी अट्रैक्टिव बनता है। कार का साइज थोड़ा बड़ा और चौड़ा है जिससे इंटीरियर में ज्यादा स्पेस मिलता है।

Honda Amaze के फीचर्स और इंटीरियर

नई होंडा अमेज में मॉडर्न टेक्नोलॉजी और प्रीमियम इंटीरियर का तालमेल देखने को मिलता है। इसमें 8-इंच का फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल है। केबिन में नई एंबियंट लाइटिंग और बेहतर क्वालिटी वाली फिनिशिंग दी गई है। पीछे बैठे यात्रियों के लिए रियर एसी वेंट्स और लेग रूम जैसी सुविधाएं इसे आरामदायक बनाती हैं।

बेहतरीन इंजन और परफॉर्मेंस

नई होंडा अमेज में 1.2 लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन मिलते हैं। CVT गियरबॉक्स इस सेगमेंट में अमेज का खास फीचर है क्योंकि इसके कंपीटीटर्स में AMT ट्रांसमिशन दिया जाता है। यह इंजन E20 फ्यूल पर भी चल सकता है।

देगी इतना माइलेज 

होंडा अमेज का मैनुअल वेरिएंट 18.65 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट 19.46 किमी/लीटर का माइलेज देता है। इसके सस्पेंशन और स्टीयरिंग को बेहतर ट्यून किया गया है जिससे ड्राइविंग का एक्सपीरियंस पहले से ज्यादा स्मूद हो गया है।

इतनी रखी गई है इसकी कीमत

नई होंडा अमेज की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस कीमत में यह कार अपने सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार के रूप में कदम जमाने वाली है।

अगर बात करें इसके वेरिएंट V कीमत की तो पेट्रोल MT की 8 लाख और पेट्रोल CVT की 9.20 लाख रुपए, वेरिएंट VX के पेट्रोल MT की कीमत 9.10 लाख, पेट्रोल CVT की 10 लाख और वेरिएंट ZX के पेट्रोल MT की कीमत 9.70 लाख, पेट्रोल CVT की कीमत 10.90 लाख रखी है।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment