Ola ने लॉन्च की 500 Km की रेंज के साथ जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत बस इतनी

भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में Ola Electric ने अपनी नई Roadster X Series को लॉन्च कर दिया है। लंबे इंतजार के बाद आई इस दमदार ई-बाइक की कीमत 74,999 रुपये से लेकर 1,54,999 रुपये के बीच है। 

By Ramsawrup Tard

Published on:

7:12 AM
Follow Us

Ola Electric ने भारतीय बाजार में अपनी नई Roadster X Series को लॉन्च कर दिया है। यह ई-बाइक अपने एडवांस फीचर्स और दमदार बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में धूम मचाने वाली है। कंपनी ने इस बाइक को तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश किया है जिससे ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से कोई सा भी वेरिएंट खरीद सकते है।

Ola Roadster X Series की कीमत?

आपको बताना चाहूंगा कि इस सीरीज के सभी वेरिएंट की कीमत उसमें लगाई गई बैटरी के हिसाब से रहने वाली है। बेस वेरिएंट Ola Roadster X में 2.5kWh बैटरी पैक लगाया है, जिससे इसकी कीमत 74,999 रुपये में खरीदा है। इसका अगला वेरिएंट Ola Roadster X+ है, जिसमें 4.5kWh बैटरी पैक दिया गया है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,05,000 रुपये रखी गई है। वहीं टॉप वेरिएंट Ola Roadster X Pro में 9.1kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,54,999 रुपये है।

सबसे अच्छी बात यह है कि कंपनी ने सभी वेरिएंट्स पर 3 साल या 50,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी भी दी है। इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू हो जाएगी।

कैसा है Ola Roadster X Series का बैटरी पैक और रेंज?

Ola Roadster X सीरीज में तीन अलग-अलग बैटरी ऑप्शन देखने को मिलते हैं। जाहिर सी बात है जिस स्कूटर में छोटी बैटरी लगी होगी, उसमें रेंज कम और जिसमें बड़ी बैटरी लगी होगी, उसमें रेंज ज्यादा मिलने वाली है। 2.5kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट में 140 किमी की रेंज दी गई है, जबकि 3.5kWh बैटरी पैक के साथ यह रेंज 196 किमी तक बढ़ जाती है। वहीं 4.5kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट में कंपनी ने 252 किमी की क्लेम्ड रेंज दी है।

कैसा है Ola Roadster X का एक्सीलरेशन?

इस बाइक में शानदार स्पीड और तेज एक्सीलरेशन मिले इसके लिए 7kW मिड-ड्राइव मोटर का इस्तेमाल किया गया है। बेस वेरिएंट की टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा है, जबकि मिड और टॉप वेरिएंट्स की टॉप स्पीड 118 किमी/घंटा तक जाती है। Ola ने इसे बेहतरीन एक्सीलरेशन के साथ पेश किया है, जिससे इसका परफॉर्मेंस दमदार हो जाता है। 2.5kWh बैटरी वेरिएंट 0-40 किमी/घंटा की स्पीड मात्र 3.4 सेकंड में पकड़ सकता है, जबकि 3.5kWh और 4.5kWh बैटरी वाले वेरिएंट यही स्पीड सिर्फ 3.1 सेकंड में पकड़ लेते हैं।

ये है इसके शानदार फीचर्स

Ola Roadster X सीरीज में मिलने वाली एडवांस फीचर्स इसे और भी खास बना देते हैं। इसमें तीन राइडिंग मोड – स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको दिए गए हैं। जिससे राइडर अपनी जरूरत के अनुसार स्पीड और बैटरी खपत को कंट्रोल कर सकता है। इस बाइक में नोटिफिकेशन जैसी जरूरी इनफॉरमेशन मिले उसके लिए 4.3-इंच एलसीडी कलर डिस्प्ले दिया गया है। Ola ने इसमें मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया है। यह ई-बाइक इंडस्ट्रियल सिल्वर, एन्थ्रेसाइट, स्टेलर ब्लू, पाइन ग्रीन और सिरेमिक व्हाइट में से कौन से भी कलर में खरीद सकते हैं।

Ramsawrup Tard

राम को मीडिया इंडस्ट्री में लिखने का पिछले 6 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होंने कंटेंट राइटर की पोस्ट से अपने करियर की शुरुआत की थी अब इस पोर्टल पर टेक और ऑटो सेक्शन के लिए काम कर रहे हैं।

Leave a Comment