452cc इंजन के पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च की Guerrilla 450, देखें क्या है इसके फीचर्स

अगर आप एक मजबूत, स्टाइलिश और दमदार इंजन वाली बाइक खरीदने का प्लान कर रहे है तो रॉयल एनफील्ड ने गुरिल्ला 450 को नए कलर में लॉन्च कर दिया है। यकीनन रॉयल एनफील्ड लवर्स को दोनों कलर्स काफी पसंद आएंगे।

By Ramsawrup Tard

Published on:

6:39 PM

रॉयल एनफील्ड ने अपनी पॉपुलर बाइक गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) के लिए एक नया और शानदार Peix Bronze कलर लॉन्च किया है। यह नया कलर खासतौर पर Dash वैरिएंट में मिलेगा और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.49 लाख रुपये रखी गई है। बाइक के इस नए अवतार से इसकी स्टाइल और प्रीमियम लुक और भी बेहतर हो गई है। आईए फिर जानते है इस बाइक के सारे फीचर्स की डिटेल।

Guerrilla 450 का लुक और डिजाइन

रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला 450 पहले से ही अपनी मजबूत बॉडी और दमदार इंजन के लिए जानी जाती है। अब Peix Bronze कलर के साथ इसका लुक और भी आकर्षक हो गया है। इस नए शेड के साथ कंपनी ने Smoke Silver कलर को भी अब Dash वैरिएंट में ऐड कर दिया है, जो पहले सिर्फ बेस-स्पेक Analogue वैरिएंट में ही देखने को मिलता था। बाइक में यह बदलाव ग्राहकों की डिमांड पर किया गया है।

Guerrilla 450 का इंजन और परफॉर्मेंस

गुरिल्ला 450 के इस नए मॉडल में 452cc का सिंगल सिलेंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है, जो 39.47bhp की पावर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक को स्मूथ और बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस देने के लिए इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया गया है।

क्या है बाइक की कीमत

गुरिल्ला 450 को तीन अलग-अलग वैरिएंट्स में पेश किया गया है। इस बाइक की कीमत की बात करें तो करीबन 2.49 लाख रूपये बताई जा रही है। इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू हो गई है और आने वाले 10 मार्च से बाइक की टेस्ट राइड और रिटेल सेल्स भी स्टार्ट कर दी जाएगी।

Ramsawrup Tard

राम को मीडिया इंडस्ट्री में लिखने का पिछले 6 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होंने कंटेंट राइटर की पोस्ट से अपने करियर की शुरुआत की थी अब इस पोर्टल पर टेक और ऑटो सेक्शन के लिए काम कर रहे हैं।

Leave a Comment