नया साल शुरू हो गया है और सभी ऑफिस, बैंक या स्कूल की ड्यूटी में लग गए हैं। अगर आप ऐसी कोई बाइक ढूंढ रहे हैं जिसे आप डेली यूज में ले सके तो हम आपको ऐसी ही 3 बाइक्स की डिटेल देने वाले हैं। वैसे तो मार्केट में आपको कई सारी बाइक मिल जाएगी लेकिन ये तीनों बाइक आपके लिए वैल्यू फॉर मनी साबित होने वाली है। इनकी कीमत सिर्फ 40,000 से शुरू होगी और माइलेज भी 110km से ऊपर का मिलेगा।
Hero HF100
यह बाइक हीरो मोटोकॉर्प की भरोसेमंद बाइक्स में से एक है। यह बाइक सभी के लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाली है जो इसे डेली उसे के लिए काम में लेने वाले हैं। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत आपको लगभग 59,000 रुपए के आसपास देखने को मिल जाएगी। कंपनी ने इसमें 100सीसी का पावरफुल इंजन लगाया है। वहीं माइलेज की बात करें तो यह 1 लीटर में 70 किलोमीटर के आसपास चल सकती है।
Honda Shine 100
होंडा शाइन 110 बाइक में 98.98 सीसी का दमदार इंजन लगाया है जो हर दिन अप डाउन करने के लिए अच्छा साबित होगा। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 64,900 रुपए के आसपास होने वाली है। माइलेज की बात आए तो यह प्रति लीटर 65 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की डिजाइनबिल्कुल सिंपल है ताकि इसे हर उम्र के लोग आसानी से चला सके।
TVS Sport
ऊपर बताई गई दोनों बाइक की तरह ही टीवीएस स्पोर्ट बाइक भी कम दाम में अच्छे फीचर्स और माइलेज देने वाली बाइक है। इस बाइक में 110 सीसी का इंजन लगाया गया है, जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm कठोर पैदा करता है। इस बाइक में आपको चार स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिल जाएंगे।
माइलेज के मामले में TVS Sport ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के मुताबिक 1 लीटर में 110.12 किलोमीटर चलकर नया रिकॉर्ड बनाया। इसमें फ्यूल कम खाने की वजह कंपनी की तरफ से लगाई गई ET-Fi टेक्नोलॉजी है। दिल्ली में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹59000 से स्टार्ट होती है।