ट्रायम्फ ने इंडिया में अपनी बाइक स्पीड टी4 की प्राइस ड्रॉप को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट की है जिसके हिसाब से अब यह एंट्री लेवल बाइक आप 18000 रुपए की छूट के साथ 1.99 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं बात करें पहले की एक्स शोरूम कीमत की तो वह 2.17 लाख रुपए थी। सभी बाइक लवर्स इस ऑफर का फायदा तब तक उठा सकते हैं जब तक 14 दिसंबर से इस बाइक के स्टॉक खत्म नहीं हो जाते। चलो इस बाइक के फीचर्स और दूसरी डिटेल्स को देखा जाए।
Triumph ने Speed T4 बाइक को सितंबर महीने में लॉन्च किया था और बाइक के लांच होने के 3 महीना के अंदर ग्राहकों के लिए बड़ा डिस्काउंट ऑफर लेकर आया है। इस बाइक को आप तीन कलर के साथ खरीद सकते हैं जिसमें पहला कलर पर्ल मैटेलिक व्हाइट, कॉकलेट वाइन रेड और फैंटम ब्लैक है।
Triumph Speed T4 का इंजन और फीचर्स
अगर इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 17 इंच के एलॉय व्हील्स, न्यू फ्यूल टैंक, एलसीडी डिस्पले, कंफर्टेबल शीट, ऑल एलइडी लाइटिंग, रेडियल टायर, क्लच लीवर और एडजेस्टेबल ब्रेक जैसे शानदार फीचर ऐड किए गए हैं।
स्पीड T4, ट्रायम्फ की स्पीड 400 पर बेस्ड है लेकिन इसकी लागत को किफायती बनाने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें बायस-प्लाई टायर का उपयोग किया गया है जबकि स्पीड 400 में रेडियल रबर का इस्तेमाल होता है। ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को भी इसमें शामिल नहीं किया गया है।
इसके अलावा, यूएसडी फोर्क्स की जगह टेलीस्कोपिक फोर्क्स लगाए गए हैं। बाइक में 399cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 7000rpm पर 30.6bhp की पावर और 5000rpm पर 36Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि बाइक का 85% टॉर्क सिर्फ 2500rpm पर ही मिल जाता है जिससे इसे बेहतरीन लो-एंड परफॉर्मेंस मिलती है।
Triumph Speed T4 के डिस्काउंट का कारण
बजाज ने ट्रायम्फ T4 बाइक पर एक खास ऑफर पेश किया है जिसमें ग्राहकों को 12,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज मिलेंगी। यह कदम कंपनी ने इसलिए उठाया है क्योंकि T4 को लेकर बाजार से शुरुआती प्रतिक्रिया उम्मीद से कम रही।
बजाज और ट्रायम्फ को उम्मीद थी कि उनकी 400cc बाइक की बिक्री हर महीने 10,000 यूनिट तक पहुंच जाएगी। लेकिन अक्टूबर 2024 तक यह आंकड़ा सिर्फ 3,000-4,000 यूनिट के बीच सिमटा रहा। कंपनी को उम्मीद है कि यह ऑफर ग्राहकों को आकर्षित करेगा और नवंबर के बिक्री आंकड़े नई उम्मीदें लेकर आएंगे।