रॉयल एनफील्ड की Hunter को धूल चटाने आई TVS ने लॉन्च की ये धांसू बाइक

TVS के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है कि टीवीएस ने RONIN बाइक का नया एडिशन इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इस धांसू बाइक में बहुत से शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

By Ramsawrup Tard

Published on:

11:12 PM
Follow Us

TVS मोटर्स की बाइक हमेशा से ही सभी राइडर्स को काफी पसंद आती है। कंपनी ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल TVS रोनिन के 2025 एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नए मॉडल में कंपनी ने कई शानदार अपडेट्स किए हैं, जिससे यह बाइक पहले से ज्यादा स्टाइलिश बन गई है। यह प्रीमियम लुक वाली रोनिन ग्लेसियर सिल्वर और चॉरकोल एम्बर दो नए रंगों के साथ आई है। इसमें आपके जानने लायक बहुत से फीचर्स है जिनके बारे में आज बताने वाले हैं।

TVS रोनिन 2025 की कीमत

TVS रोनिन 2025 को तीन अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 1.35 लाख रुपये और मिड वेरिएंट की कीमत 1.49 लाख रुपये है। सबसे टॉप वेरिएंट की कीमत 1.59 लाख रुपये रखी गई है। मिड वेरिएंट में अब डुअल चैनल ABS और बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जो इसे और भी खास बनाता है।

पावरफुल इंजन के साथ शानदार परफॉर्मेंस

TVS रोनिन 2025 में 225.9cc का सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7,750 RPM पर 20.4PS की पावर और 3,750 RPM पर 19.93 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। पावरफुल इंजन और एडवांस फीचर्स के कारण इस बाइक की परफॉर्मेंस काफी बेहतर हो गई है।

Ramsawrup Tard

राम को मीडिया इंडस्ट्री में लिखने का पिछले 6 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होंने कंटेंट राइटर की पोस्ट से अपने करियर की शुरुआत की थी अब इस पोर्टल पर टेक और ऑटो सेक्शन के लिए काम कर रहे हैं।

Leave a Comment