8th Pay Commission: देश के करीबन 1 करोड़ सरकारी कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार नए साल का बहुत बड़ा तोहफा लेकर आई है। गुरुवार को सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में संशोधन करने के लिए 8वें वेतन आयोग को मंजूरी मिल गई है। इस वेतन आयोग के आ जाने के बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी।
देश के सभी सरकारी कर्मचारी लगभग 10 साल से इस वेतन आयोग का इंतजार कर रहे थे। काफी टाइम से सभी के मन में यह चल रहा था कि सरकार आठवें वेतन आयोग को मंजूरी नहीं देगी, लेकिन गुरुवार के दिन हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल चुकी है और अब सभी के मन में यह सवाल है कि इस वेतन आयोग के आने के बाद कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा किया जाएगा?
इस दिन लागू होगा 8वां वेतन आयोग
सरकारकी तरफ से साल 2016 में सातवां वेतन आयोग लागू हुआ था। इस वेतन आयोग की सिफारिश से 10 साल बाद 2026 में इसकी समय सीमा समाप्त होने वाली है। आठवां वेतन आयोग जनवरी 2026 के आसपास लागू होने की पूरी संभावना है। यह वेतन आयोग अपनी रिपोर्ट देने से पहले सभी राज्य की सरकारों और सरकारी कंपनियों से बातचीत करेगा। साथ ही में 8th पे कमीशन के लिए अध्यक्ष और दो सदस्यों के नाम का भी ऐलान किया जाएगा।
कितनी बढ़ेगी 8वें वेतन आयोग में सैलरी और पेंशन
इस समय पर लेवल 1 के कर्मचारियों को कम से कम बेसिक सैलरी ₹18,000 रुपए की मिलती है और 8वें वेतन आयोग के आ जाने के बाद न्यूनतम वेतन में दो गुना इजाफा होगा यानी सैलरी बढ़कर लगभग ₹34,560 हो जाएगी। वहीं दूसरी और अनुमान है कि पेंशनभोगियों की पेंशन में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी इसमें वेतन आयोग के आने के बाद देखने को मिलेगी। इस मौजूदा टाइम पर पेंशन लगभग ₹9000 है जो बढ़कर ₹17,200 तक हो सकती है।