RBI के रेपो रेट कटौती के बाद 6 बैंकों ने Home Loan Interest को किया सस्ता, जानें कितना हुआ कम

Home Loan Interest Rate: भारतीय रिजर्व बैंक ने MPC की बैठक में 7 फरवरी को रेपो रेट को 0.25% घटा दिया है। जब से रेपो रेट में कटौती हुई है सभी लोन लेने वाले इस उम्मीद में बैठे थे कि अब दूसरे बैंक भी लोन को सस्ता करेंगे।

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

12:18 PM

Home Loan Interest Rate: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से 7 फरवरी 2025 को मौद्रिक नीति समिति में एक अहम फैसला लिया गया। इस फैसले के तहत रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट मतलब 0.25% की कटौती कर दी गई है। पहले रेपो रेट 6.50% था जो घटकर 6.25% हो गया है। जिन लोगों ने दूसरी बैंकों से होम लोन ले रखा था, वह सभी इस उम्मीद में बैठे थे कि अब इसे भी सस्ता किया जाएगा। आरबीआई के इस फैसले के बाद बैंकों ने होम लोन इंटरेस्ट को घटना शुरू कर दिया है। इसमें देश के 6 बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ौदा जैसे कहीं बैंकों ने RLLR 0.25% काम किया है। 

रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) क्या है?

रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) वह दर है जिस पर बैंक अपने ग्राहकों को लोन देते हैं। यह दर सीधे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की रेपो दर से जुड़ी होती है। रेपो रेट वह दर है जिस पर आरबीआई बैंकों को पैसा उधार देता है।

जब आरबीआई रेपो दर बढ़ाता है, तो बैंकों के लिए पैसा उधार लेना महंगा हो जाता है। इससे बैंक अपने ग्राहकों के लिए लोन की ब्याज दरें भी बढ़ा देते हैं। इसी तरह जब आरबीआई रेपो दर घटाता है, तो बैंकों के लिए पैसा उधार लेना सस्ता हो जाता है। इससे बैंक अपने ग्राहकों के लिए लोन की ब्याज दरें भी घटा देते हैं।

इन 6 बैंको ने घटाया होम लोन

देश के कई बैंकों ने अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में कटौती की है, जिससे ब्याज दरों में कमी आई है। इससे नए और मौजूदा ग्राहकों को कर्ज लेने में फायदा होगा, क्योंकि ब्याज दरों में कमी के चलते मासिक किस्तों (EMI) का बोझ कम हो सकता है।

केनरा बैंक: केनरा बैंक ने अपनी RLLR को 9.25% से घटाकर 9.00% कर दिया है, जो 12 फरवरी 2025 से लागू होगी।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा: बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपने बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (BRLLR) को संशोधित कर 8.90% कर दिया है, जो 10 फरवरी 2025 से प्रभावी होगा। 

बैंक ऑफ़ इंडिया: इसी तरह बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी RLLR को 9.35% से घटाकर 9.10% कर दिया है, जो 7 फरवरी 2025 से लागू हो चुकी है।

UBI: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी 9.25% की मौजूदा RLLR दर को घटाकर 9.00% कर दिया है, जो 11 फरवरी 2025 से लागू होगी।

IOB: इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने अपनी RLLR में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है, जिससे यह 9.35% से घटकर 9.10% हो गई है और यह बदलाव 11 फरवरी 2025 से प्रभावी होगा।

PNB: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी अपनी RLLR को 9.25% से घटाकर 9.00% कर दिया है, जो 10 फरवरी 2025 से लागू होगी।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment