EPFO खाताधारकों को बड़ी राहत, सरकार के ये 2 बड़े बदलाव EPFO खाताधारकों के लिए होंगे गेमचेंजर साबित

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पीएफ (Provident Fund) निकालने की प्रक्रिया को पहले से अधिक सरल और तेज बना दिया है। अब EPFO के सदस्य बिना किसी अतिरिक्त दस्तावेजी प्रक्रिया के ऑनलाइन पीएफ निकाल सकते हैं।

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

10:39 PM

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सदस्यों के लिए एक बड़ी राहत की खबर दी है। अब अगर आप अपने पीएफ (Provident Fund) के पैसे ऑनलाइन निकालना चाहते हैं, तो आपको न तो रद्द किए गए चेक की कॉपी अपलोड करनी पड़ेगी और न ही नियोक्ता से बैंक खाते की पुष्टि करवाने की जरूरत होगी। यह नया बदलाव करीब 8 करोड़ लोगों की जिंदगी को आसान बनाने वाला है। सरकार का कहना है कि इससे दावों को निपटाने की प्रोसेस तेज होगी और नियोक्ताओं को भी सहूलियत मिलेगी। तो चलिए, इस खबर को विस्तार से समझते हैं और जानते हैं कि यह आपके लिए कैसे फायदेमंद साबित होगा।

PF निकालने की प्रक्रिया अब पहले से अधिक सरल

पहले जब कोई EPFO का सदस्य ऑनलाइन पीएफ निकालना चाहता था, तो उसे अपने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी साबित करने के लिए चेक या पासबुक की तस्वीर अपलोड करनी पड़ती थी। इसके बाद नियोक्ता को भी उस खाते के वेरिफिकेशन की प्रोसेस को पूरी करना होता था। अगर सुरक्षा के लिहाज से देखा जाए तो यह प्रोसेस अच्छी साबित हो रही थी लेकिन कई बार यह लोगों के लिए सिरदर्द बन जाता था। इस दौरान लंबी कागजी कार्रवाई और इंतज़ार की वजह से दावे में देरी हो जाती थी। लेकिन अब सरकार ने इन दोनों शर्तों को हटा दिया है। इसका मतलब है कि पीएफ निकालना अब पहले से कहीं ज्यादा तेज और सरल हो गया है।

EPFO खाताधारकों के लिए सरकार के ये 2 बड़े बदलाव

सरकार ने EPFO की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए दो बड़े सुधार किए हैं, जिससे करोड़ों कर्मचारियों को फायदा होगा:

1. पहले बदलाव के अनुसार अब आपको दावा करते वक्त चेक या पासबुक की कॉपी देने की जरूरत नहीं होगी। सरकार का तर्क है कि जब आप अपना बैंक खाता UAN से जोड़ते हैं, तो आपका नाम पहले ही सत्यापित हो चुका होता है। ऐसे में दोबारा दस्तावेज़ देने का कोई मतलब नहीं।

2. दूसरा बदलाव यह है कि बैंक खाते को जोड़ने की प्रक्रिया में नियोक्ता की मंजूरी की शर्त भी हटा दी गई है। पहले नियोक्ता को हर नए खाते की पुष्टि करनी पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अगर आप अपना पुराना बैंक खाता बदलना चाहते हैं, तो बस आधार से जुड़े OTP के जरिए नया खाता जोड़ सकते हैं।

अभी कितने लोग जुड़े हैं इस सुविधा से?

फिलहाल EPFO के पास हर महीने योगदान देने वाले 7.74 करोड़ सदस्य हैं। इनमें से 4.83 करोड़ लोगों ने अपने बैंक खाते को UAN से जोड़ लिया है। हालांकि, करीब 15 लाख स्वीकृतियां अभी भी नियोक्ताओं के पास पेंडिंग हैं। नए बदलावों के बाद इन पेंडिंग मामलों को भी जल्दी निपटाने में मदद मिलेगी। मंत्रालय का कहना है कि जो लोग अपने खाते को अपडेट करना चाहते हैं, वे अब IFSC कोड और आधार OTP के जरिए आसानी से ऐसा कर सकते हैं।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment